हत्या का कारण पूछे जाने पर बताया कि कैलाश साहू बार-बार गणेश की फुआ के संबंध में आपत्तिजनक बात कहता था. मना करने के बाद भी वह नहीं माना. इसी बात पर विवाद हो गया, जिसके कारण हत्या की गयी़ यह जानकारी सिटी एसपी अमन कुमार ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी़ इस दौरान कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद सिंह, सुखदेवनगर इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह व पंडरा थाना प्रभारी आनंद कुमार सिंह उपस्थित थे़
Advertisement
आपत्तिजनक टिप्पणी की वजह से हुई थी हत्या, 15 घंटे में राशन दुकानदार की हत्या का खुलासा,दाे गिरफ्तार
रांची : पंडरा के रवि स्टील, बिहार कॉलोनी निवासी कैलाश साहू (45 वर्ष)की हत्या का खुलासा रांची पुलिस ने 15 घंटे के अंदर कर दिया है. साथ ही हत्या के आरोपी गणेश तिर्की व नितेश कुजूर काे गिरफ्तार कर लिया है़ दोनों ने बताया कि पहले बेल्ट से कैलाश का गला दबाया. इसके बाद उसे […]
रांची : पंडरा के रवि स्टील, बिहार कॉलोनी निवासी कैलाश साहू (45 वर्ष)की हत्या का खुलासा रांची पुलिस ने 15 घंटे के अंदर कर दिया है. साथ ही हत्या के आरोपी गणेश तिर्की व नितेश कुजूर काे गिरफ्तार कर लिया है़ दोनों ने बताया कि पहले बेल्ट से कैलाश का गला दबाया. इसके बाद उसे घसीटते हुए नदी ले गये, जहां पानी में डुबा कर हत्या कर दी.
घर लौटते समय हुई थी हत्या
गौरतलब है कि 27 अक्तूबर की रात आठ बजे राशन दुकानदार कैलाश साहू दुकान बंद कर घर जाने के लिये निकला था, लेकिन नौ बजे तक घर नहीं पहुंचा था. तब उसके बेटे ने फोन किया तो उसने कहा था कि शराब पीकर थोड़ी देर में घर आ जायेगा. काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला. फिर शनिवार की सुबह पता चला कि उसकी हत्या कर दी गयी है. घटना के विरोध में 28 अक्तूबर को पंडरा में परिजन व स्थानीय लोगों ने काफी हंगामा व रोड जाम कर दिया था़ घटना के बाद कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद सिंह ने टीम का गठन किया था़ उनके अनुसार टीम को जो सुराग मिला उसके आधार पर छापामारी कर गणेश तिर्की उर्फ भीखू व नीतेश कुजूर को गिरफ्तार किया गया.
कैसे की गयी हत्या
गणेश ने पुलिस को बताया कि कैलाश उसकी फुआ के बारे में हमेशा आपत्तिजनक बात बोलता था़ जिसके कारण उसका विवाद हुआ था़ घटना की रात भी कैलाश, गणेश व नितेश ने एक साथ शराब पी थी. उस दौरान भी विवाद हुआ़ इसके बाद दोनों आरोपी शराब दुकान से पहले निकल गये और बनहोरा नदी के पास कैलाश की हत्या की करने के लिए इंतजार करने लगे़ जैसे ही वह नदी के पास आया, बेल्ट से उसका गर्दन दबा दिया और नदी में डूबा दिया़ पहले प्रयास में मौत नहीं हुई तो दूसरी बार भी पानी में डुबाये रखा और मौत होने तक इंतजार करते रहे़ मौत होने के बाद शव को नदी में छोड़ कर बेल्ट निकाल वहां से फरार हो गये़
कौन हैं आरोपी
गणेश तिर्की बनहोरा के द्विसूद का निवासी है और मजदूरी करता है, जबकि नितेश कुजूर लोहरदगा का निवासी है और राजमिस्त्री का काम करता है़ दोनों एक साथ काम करते थे और कैलाश के साथ बनहोरा के द्विसूद के शराब दुकान में साथ-साथ शराब पीते थे़ गणेश के स्थानीय होने के कारण कैलाश उसके परिवार के बारे में बहुत कुछ जानता था और हमेशा उसकी फुआ के संबंध में आपत्तिजनक बात करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement