19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने ललपनिया में किया विस्फोट, पुलिस से मुठभेड़

-दनिया व जगेश्वर बिहार रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त की -लुगू पहाड़ की तलहटी ललपनिया पथ में पुलिया को क्षतिग्रस्त किया रांची/ गोमियाः लोकसभा चुनाव के दिन गुरुवार को सुबह लगभग चार बजे भाकपा माओवादियों ने धनबाद रेलखंड अंतर्गत दनिया व जगेश्वर बिहार रेलवे स्टेशन के बीच लैंड माइंस विस्फोट कर रेलवे लाइन […]

-दनिया व जगेश्वर बिहार रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त की

-लुगू पहाड़ की तलहटी ललपनिया पथ में पुलिया को क्षतिग्रस्त किया

रांची/ गोमियाः लोकसभा चुनाव के दिन गुरुवार को सुबह लगभग चार बजे भाकपा माओवादियों ने धनबाद रेलखंड अंतर्गत दनिया व जगेश्वर बिहार रेलवे स्टेशन के बीच लैंड माइंस विस्फोट कर रेलवे लाइन को 67/18 के पास क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे गोमो-बरकाकाना सवारी गाड़ी बाल-बाल बची.

सवारी गाड़ी जब जगेश्वर बिहार से दनिया के लिए खुली, उसी वक्त विस्फोट हुआ. इससे रेल पटरी क्षतिग्रस्त होने के साथ ट्रैक्शन तार टूट गया. इस वजह से गाड़ी विस्फोट स्थल से लगभग दो सौ मीटर दूर पर आकर रुक गयी. इसके बाद बरकाकाना रेल मंडल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. लगभग नौ घंटे बादरेल परिचालन शुरू हो पाया.

इधर, गोलीबारी में सीआरपीएफ की 94वीं बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल जवान का नाम प्रताप सिंह है, उसे पेट मे गोली लगी है. इसके अलावा 159वीं बटालियन के तीन जवान बीसी मडंल, सुरेंद्र कुमार, मोहन लाल व बोलेरो गाड़ी के चालक रंजीत कुमार भी घायल हो गये. पुलिस व माओवादियों के बीच लगभग तीन घंटे तक रुक-रुक कर गोली बारी होती रही. ललपनिया क्षेत्र में सीआरपीएफ के जवानों द्वारा मोरचा संभालते ही माओवादी भाग गये. घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से बोकारो स्थित बीजीएच अस्पताल ले जाया गया. वहां से अपोलो ले जाया गया.

विस्फोट कर पुलिया उड़ायी

इस घटना के पांच घंटे के बाद लगभग नौ बजे भाकपा माओवादियों ने लुगू पहाड़ की तलहटी ललपनिया पथ में पुलिया को लैंड माइंस से विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया. यहां से गुजर रही पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर भाकपा माओवादियों ने पहाड़ के ऊपर से हमला भी किया. पुलिस पेट्रोलिंग वाहन बोलेरो (जेएच-09जी-6069) में सीआरपीएफ रांची के सहायक कमांडेंट बिरसा उरांव, सवार थे. हमले में वह बच गये. बोलेरो वाहन विस्फोट से हुए गड्ढे में जा गिरा. इस दौरान पुलिस व भाकपा माओवादियों के बीच गोलीबारी भी हुई.

किस्मत से बचे जवान

रांचीः बोकारो के गोमिया थाना क्षेत्र में लुगू पहाड़ से सटी सड़क पर 17 अप्रैल को हुए विस्फोट में सीआरपीएफ के जवान किस्मत से बच गये. यदि बारूदी सुरंग विस्फोट में एक सेकेंड भी देर हुई होती, तो शायद ही कोई जवान बच पाता. बोकारो से आयी खबर के मुताबिक सीआरपीएफ की गाड़ी गोमिया से ललपनिया की तरफ जा रही थी. रास्ते में नक्सलियों ने पुलिस की गाड़ी को निशाना बना कर विस्फोट किया. जिस वक्त विस्फोट हुआ, उस वक्त पुलिस की गाड़ी कुछ कदम पीछे थी. गाड़ी इतनी स्पीड थी कि चालक के ब्रेक लगाते-लगाते गाड़ी विस्फोट से सड़क पर बने गड्ढे में जा गिरी. इसके बाद पहाड़ी में मोरचा लिये नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. सीआरपीएफ की गाड़ी से करीब तीन किमी पीछे चल रही पुलिस की गाड़ी भी पहुंच गयी. इसके बाद नक्सली वहां से भाग निकले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें