14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध: जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद में घटना को अंजाम दिया गया, गोली मार कर युवक की हत्या

रांची : सदर थाना क्षेत्र के शांतिनगर गढ़ाटोली निवासी प्रदीप होरो (35 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद में अपराधियों ने प्रदीप के सीने और हाथ में गोली मारी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना शनिवार की देर रात करीब 12.30 बजे की है. […]

रांची : सदर थाना क्षेत्र के शांतिनगर गढ़ाटोली निवासी प्रदीप होरो (35 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद में अपराधियों ने प्रदीप के सीने और हाथ में गोली मारी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना शनिवार की देर रात करीब 12.30 बजे की है.

घटना की सूचना मिलने पर सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव और सदर थाना की पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची. पुलिस ने संदेह के आधार पर गढ़ाटोली निवासी कबीर नामक युवक को हिरासत में लिया है. इस मामले में प्रदीप के बड़े भाई विमल होरो ने थाना में शिकायत की. उसने गढ़ाटोली शांति नगर निवासी भोपट, सलामत और कबीर पर हत्या की आशंका जाहिर की है. भोपट की तलाश में पुलिस ने उसके घर में छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिला. भोपट आपराधिक प्रवृत्ति का है.

विमल होरो के अनुसार, प्रदीप होरो रॉक गार्डेन में काम करता था. वह 20 अक्तूबर की रात जुआ खेलने के लिए घर से निकला था. तब जुआ खेलने को लेकर उसका विवाद भोपट, सलामत और कबीर से हुआ था. तीनों ने प्रदीप के साथ मारपीट की थी. जब विमल होरो बीच बचाव करने गया था, तब पत्थरबाजी कर उसे भी घायल कर दिया गया था.

विमल होरो ने बताया कि शनिवार को उसकी छोटी बहन का छेका हुआ था. लड़के वाले वर्द्धमान कंपाउंड से आये थे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद प्रदीप जुआ खेलने और खाने-पीने के लिए घर से निकल गया. रात में करीब 12.30 बजे पता चला कि उसके भाई को गढ़ाटोली मुंडा चौक के समीप घर से करीब 30 मीटर की दूरी पर गोली मार दी गयी है.

सूचना मिलने के बाद जब वह घर से बाहर निकला, तब तक पुलिस वहां पहुंच चुकी थी. पुलिस ने घटना स्थल से गोली का तीन खोखा भी बरामद किया है. पुलिस के अनुसार, घटना के बाद छापेमारी के दौरान कबीर अपने घर में था. उसे हिरासत में ले लिया गया है. शुरुआती पूछताछ में उसने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता नहीं स्वीकार की है. हत्याकांड के बाद दोनों पक्ष के बीच फिर से विवाद न हो, इसको लेकर रविवार को भी इलाके में पुलिस की तैनाती रही.
हत्याकांड में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस ने हत्याकांड में संदिग्ध कबीर नामक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. उसने आरंभिक पूछताछ में हत्याकांड में संलिप्तता स्वीकार नहीं की है. पुलिस इस मामले में विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.
विकास चंद्र श्रीवास्तव, सदर डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें