11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटिया-पटना एक्सप्रेस में महिला यात्रियों से छेड़छाड़

गोमो: ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन के पारसनाथ स्टेशन पर हटिया-पटना एक्सप्रेस में सवार महिला यात्रियों से छेड़छाड़ की गयी. घटना मंगलवार देर रात लगभग एक बजे की है. हटिया से पटना जा रही यह ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी, तभी छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया. महिला यात्रियों ने छेड़छाड़ का जमकर विरोध किया और […]

गोमो: ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन के पारसनाथ स्टेशन पर हटिया-पटना एक्सप्रेस में सवार महिला यात्रियों से छेड़छाड़ की गयी. घटना मंगलवार देर रात लगभग एक बजे की है. हटिया से पटना जा रही यह ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी, तभी छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया. महिला यात्रियों ने छेड़छाड़ का जमकर विरोध किया और इसकी शिकायत आरपीएफ के जवानों से की.

जवानों ने त्वरित कार्रवाई कर चारों आरोपियों को धर दबोचा. इससे पहले आरोपियों ने केबी हाई स्कूल के पास टेंपो सवार एक यात्री काे लूटा था. घटनास्थल डुमरी थाना क्षेत्र में आता है. छेड़छाड़ में शामिल आरोपियों ने डुमरी थाना क्षेत्र के डुमरियाटांड़ निवासी भागवत प्रसाद सिंह से लूटपाट की थी. श्री सिंह ने पुलिस को बताया कि टेंपो चालक ने अपने दो साथियों के साथ लूटपाट की.

चाकू की नोक पर पांच हजार रुपये व दो मोबाइल फोन लूटे गये. भागवत प्रसाद सिंह बीती रात धनबाद-सतलज एक्सप्रेस से पारसनाथ स्टेशन पर उतरे थे. वह स्टेशन से घर जाने के लिए एक टेंपो पर सवार हुए. जब डुमरी चौक पर टेंपो में सवार अन्य यात्री उतर गये, तो चालक ने वाहन को केबी हाई स्कूल की तरफ मोड़ दिया. कुछ आगे जाकर अपने दो साथियों के साथ मिल कर लूटपाट की. घटना के बाद भुक्तभोगी किसी तरह घर पहुंचा और गांववालों को इसकी जानकारी दी. वह अपने कुछ साथियों को लेकर टेंपो की खोज में फिर पारसनाथ स्टेशन आया.

टेंपो सवार यात्री से लूटपाट के बाद महिला यात्रियों से हुई छेड़छाड़
टेंपो सवार यात्री से लूटपाट के बाद आरोपी पारसनाथ स्टेशन पहुंचे. रात लगभग एक बजे आरोपी ट्रेन में सवार कुछ महिला यात्रियों से छेड़छाड़ करने लगे. इसका महिलाओं ने विरोध किया और स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के कांस्टेबल जितेंद्र यादव व बीके यादव को घटना की जानकारी दी. जवानों ने कार्रवाई कर मौके से चार लोगों को धर-दबोचा. इनमें बगोदर थाना क्षेत्र के दामा निवासी मुश्ताक अंसारी, इसी थाना क्षेत्र के औरा निवासी शहजाद अंसारी, डुमरी थाना क्षेत्र के हेठ टोला निवासी किशोर कुमार महतो व वाजिद अंसारी थे. डुमरी थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि रात में एक यात्री से लूटपाट हुई थी. टेंपो चालक मुश्ताक अंसारी, शहजाद अंसारी और किशोर कुमार महतो के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
लूट के शिकार यात्री ने की पहचान
इधर, लूट के शिकार भागवत प्रसाद सिंह अपने सहयोगियों के साथ बदमाशों को खोजते रेलवे स्टेशन पहुंच गये. यहां देखा कि स्टेशन पर महिला यात्रियों से छेड़छाड़ के आरोप में आरपीएफ ने चार लोगों को पकड़ रखा है. इनमें तीन टेंपो चालक व उसके साथी थे, जिन्होंने लूटपाट की थी. उसने आरपीएफ के कांस्टेबल जितेंद्र यादव व पीके यादव को घटना की जानकारी दी.

जवानों ने मामले की सूचना डुमरी पुलिस को दी. डुमरी पुलिस पहुंची और भागवत के बताने पर मुश्ताक अंसारी, शहजाद अंसारी व किशोर कुमार महतो को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज किया है. वहीं छेड़खानी के आरोप में चौथे आरोपी वाजिद अंसारी को गोमो ले जाया गया. बताया जा रहा है कि वहां आरपीएफ ने वाजिद के परिजन को बुलवा कर उसे छोड़ दिया.

हालांकि गोमो आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन ने पारसनाथ स्टेशन पर हटिया-पटना एक्सप्रेस में छेड़खानी की घटना से इंकार किया है. उन्होंने बताया कि स्टेशन के बाहर एक टेंपो यात्री से लूटपाट हुई थी. पकड़े गये तीन आरोपियों को डुमरी पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं गोमो जीआरपी प्रभारी मधुसूदन डे ने छेड़खानी की बाबत पूछेे जाने पर ऐसी किसी घटना की जानकारी से इंकार किया. छेड़छाड़ की शिकार महिलाओं ने लिखित शिकायत नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें