दुमका : भाजपा के दुमका प्रत्याशी सुनील सोरेन ने कहा कि दुमका की जनता को झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने हमेशा ठगने का काम किया है. न तो रोजगार का सृजन किया और न ही क्षेत्र का किसी तरह का विकास ही किया. केवल उन्होंने हड़िया दारु पिलाने का काम किया. पहले आधा बोतल लोग पीते थे, बाबूलाल ने पूरा बोतल पीने का लत लगाया है. चौक-चौराहों में दारु की दुकाने खुल गयी हैं.
सुनील सोरेन ने कहा कि दुमका की जनता को धरती पुत्र को मालिक बनाना होगा, हजारीबाग-गिरिडीह के नेताओं को नहीं. बाहर से आये दोनों नेताओं को वापस भेजना होगा. शिबू सोरेन का नाम लिए वगैर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कोई बैल चल नहीं सकता, उसको रखना किसानों के लिए फायदेमंद नहीं है, उसी तरह चल नहीं सकने वाले, नही बोल पाने वाले को जनता द्वारा चुना जाना लोकतंत्र में फायदेमंद नहीं हो सकता.