11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के मुख्यमंत्री के सलाहकार सहित सात घायल

जमशेदपुर : झारखंड में जमशेदपुर के बिस्तुपुर क्षेत्र में आज एक होटल की लिफ्ट गिरने से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राजनीतिक सलाहकार सहित सात व्यक्ति घायल हो गये. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लिफ्ट गिरने से सोरेन के राजनीतिक सलाहकार हिमांशु शेखर चौधरी, बिस्टुपुर पुलिस थाले के प्रभारी जितेंद्र कुमार, न्यूज 11 के […]

जमशेदपुर : झारखंड में जमशेदपुर के बिस्तुपुर क्षेत्र में आज एक होटल की लिफ्ट गिरने से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राजनीतिक सलाहकार सहित सात व्यक्ति घायल हो गये.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लिफ्ट गिरने से सोरेन के राजनीतिक सलाहकार हिमांशु शेखर चौधरी, बिस्टुपुर पुलिस थाले के प्रभारी जितेंद्र कुमार, न्यूज 11 के रिपोर्टर कौशल कुमार सिंह घायल हो गये. ये सभी लोग भूमितल पर पहंुचने के लिए के लिफ्ट में सवार हुए थे. सभी घायलों को टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

संयोग से जब यह दुर्घटना हुई तो मुख्यमंत्री सोरेन उसी होटल में थे लेकिन उन्होंने होटल की छठी मंजिल से भूमितल पहंुचने के लिए दूसरी लिफ्ट ली थी.रांची के लिए रवाना होने से पहले सोरेन अस्पताल गये और घायलों से मुलाकात की. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष अधिकारी दीपक सहाय ने अस्पताल का दौरा किया और कोई खामी पाये जाने पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.

उन्होंने कहा, हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित दस्तावेज मांगे हैं कि क्या होटल प्रशासन ने सुरक्षा नियमों का पालन किया. जब उनका ध्यान उस घटना की ओर दिलाया गया जब एक सप्ताह पहले उसी होटल में सोरेन एक लिफ्ट में फंस गये थे, सहाय ने कहा कि वह इसकी जांच करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें