रांचीः वोटर मतदाता सूची में अपना नाम ऑन लाइन भी खोज सकते हैं. इसमें वोटर स्लिप भी दिया हुआ है. इसे डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन, प्रशासन द्वारा जारी वोटर स्लिप ही पहचान पत्र के रूप में माना जायेगा. कैसे जान सकते हैं वोटर लिस्ट में नाम
– स्टेप-1 : वेबसाइट इसीआइ.एनआइसी.इन में लॉग इन करें
– स्टेप-2 : इसमें दायीं ओर सर्च योर नेम इन वोटर लिस्ट आता है.
– स्टेप-3 : इसमें क्लिक करें. क्लिक करने के बाद राज्यों का नाम आता है.
– स्टेप-4 : इसमें अपने राज्य का नाम चुनें. इसके बाद सर्च का प्रकार आयेगा
– स्टेप-5 : इसमें आप जिला या विधानसभा क्षेत्र( एसी वाइज) खोज सकते हैं. जिला और विधानसभा क्षेत्र का नाम खाली बॉक्स में डालना होगा.
– स्टेप-6 : ऐसा करने से सर्च बाइ नेम या इपिक नंबर (फोटो पहचान पत्र नंबर) आता है.
– स्टेप 7 : नाम या इपिक नंबर डालने से उस विधानसभा क्षेत्र से मिलता-जुलता हुआ नाम आपको दिखायेगा. इस नाम से अपने नाम का मिलान करा सकते हैं. इसी के बायीं ओर वोटर स्लिप लिखा हुआ है. इसमें क्लिक करने से आपका मतदान केंद्र की पूरी जानकारी मिलेगी.
एसएमएस से भी जानें नाम
एसएमएस से भी जान सकते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं. इसके लिए मतदाता को रटरऋअउश्डळएफ कऊ उअफऊ ठड> लिखकर 9204750712 में भेजना पड़ता है. इसके बाद मोबाइल पर आपका मतदाता संबंधी जानकारी आ जाता है. टॉल फ्री नंबर 1950 में फोन कर भी मतदाता संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.