13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्यारे को लोगों ने सिर में कील ठोंक कर मार डाला

गुमला : गुमला में अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की हत्या कर दी गयी. गुमला सदर थाना क्षेत्र में दो युवक, चैनपुर में वृद्ध व रायडीह में नाबालिग लड़की की हत्या कर दी गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गुमला सदर थाना क्षेत्र के टैसेरा गांव में इंश्योरेंस कंपनी के एजेंट विजय साहू […]

गुमला : गुमला में अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की हत्या कर दी गयी. गुमला सदर थाना क्षेत्र में दो युवक, चैनपुर में वृद्ध व रायडीह में नाबालिग लड़की की हत्या कर दी गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गुमला सदर थाना क्षेत्र के टैसेरा गांव में इंश्योरेंस कंपनी के एजेंट विजय साहू ने करम बासी में अखड़ा में नाच रहे मनोहर तिर्की (25) को गोली मार कर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार रात की है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने विजय साहू की पीट-पीट कर हत्या कर दी.

विजय के सिर पर लकड़ी का कील भी ठोक दिया. चेहरे को पत्थर से कूच डाला. विजय को बचाने गये उसके पिता अघनू साहू व भाई अजय साहू को भी लोगों ने खदेड़ दिया. विजय पूर्व में भी हत्या के मामले में जेल जा चुका था. शुक्रवार शाम करम बासी के दौरान अखड़ा में नाच-गाना चल रहा था. मनोहर मांदर बजा रहा था. इसी बीच वहां गांजा पी रहे विजय साहू को धक्का लग गया. इसके बाद गुस्से में विजय ने मनोहर को भीड़ के सामने गोली मार दी. पुलिस ने घटनास्थल से पिस्तौल, खोखा, बाइक बरामद किये हैं.

चापा पोखरा से मिला युवती का शव : रायडीह थाने के बांसडीह गांव में अपराधियों ने युवती कुशल लकड़ा (15) की गला दबा कर हत्या कर दी. शव को चापा पोखरा में फेंक दिया. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. आशंका जतायी जा रही है कि कुशल लकड़ा की दुष्कर्म के बाद हत्या की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. चैनपुर के बेंदोरा गांव निवासी लक्ष्मण उरांव (58) की शुक्रवार रात टांगी से काट कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने गांव की मुख्य सड़क से शव बरामद किया है. बताया जाता है कि लक्ष्मण शराब पीकर अकेले घर लौट रहा था. इस बीच उसकी हत्या कर दी गयी. परिजनों ने बताया कि लक्ष्मण को रति ने हत्या की धमकी दी थी.

चार की हत्या
  • टैसेरा गांव में इंश्योरेंस कंपनी के एजेंट विजय ने युवक को मारी गोली
  • आक्रोशित लोगों ने विजय को पीट-पीट कर मार डाला, सिर पर कील ठोका, चेहरा कूच डाला
  • बांसडीह गांव में युवती का शव मिला, दुष्कर्म की आशंका
  • बेंदोरा गांव निवासी लक्ष्मण उरांव को टांगी से काट कर मार डाला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें