रांची:राजधानी में 17 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कई निजी स्कूलों ने छुट्टी की घोषणा की है. अधिकांश स्कूलों में 12 अप्रैल तक कक्षाएं होगी. 13 अप्रैल को रविवार और 14 अप्रैल को डॉ भीम राव अंबेडकर जयंती है. इस बीच सभी स्कूली बसें चुनाव कार्य में लग जाने से स्कूल 17 अप्रैल तक बंद रहेंगे. 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे है. इसके बाद 19 को कुछ स्कूल खुलेंगे तो कुछ सीधे 22 अप्रैल से खुलेंगे.
डीपीएस : 15 से 21 तक बंद,
जेवीएम श्यामली : 14, 17, 18 अप्रैल को बंद, 15 व 16 अप्रैल को आठवीं से 11वीं तक की कक्षाएं चलेगी,
संत थॉमस : 13 से 20 तक बंद, 00विवेकानंद विद्या मंदिर, सेक्टर दो : 17, 18 अप्रैल बंद,
केराली स्कूल : 14 से 18 अप्रैल तक बंद, कक्षा 6 से 12 तक 15 व 16 अप्रैल को चलेगी,
सुरेंद्र नाथ स्कूल : 21 को खुलेगा, सेंट्रल एकादमी, बरियातू : 19 को खुलेगा,
संत फ्रांसिस स्कूल, हरमू : 14 से 21 अप्रैल तक बंद,
संत जेवियर, डोरंडा : 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक बंद,
फिरायालाल पब्लिक स्कूल : 14 से 18 अप्रैल तक बंद,
गुरुनानक स्कूल : 15 से 19 तक बंद, ऑफिस खुला रहेगा,
लाला लाजपत राय सीनियर व मिडिल : 13 से 18 अप्रैल तक बंद,
जी एंड एच स्कूल : 14 से 20 तक बंद, 000डीएवी पुंदाग : 15 से 18 तक बंद,
सरस्वती विद्या मंदिर : 14 से 17 तक बंद,
टेंडर हर्ट : 15 से 18 तक बंद,
इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल : 15 से 18 तक बंद,
सेक्रेड हार्ट : 13 से 21 तक बंद, 00ऑक्सफोर्ड : 13 से 21 बंद, ऑफिस खुला,
मनन विद्या : 14 से 20 अप्रैल तक बंद,000 संत मेरी, डोरंडा : 14 से 20 तक बंद,
कैंब्रियन पब्लिक स्कूल : 14 से 18 अप्रैल तक बंद,
संत माइकल किड्स पंडरा : 14 से 20 अप्रैल तक बंद,
संत माइकल कोलांबी : 14 से 18 तक बंद,
सेंट्रल एकेडमी कांके रोड व बरियातू : 16 से 20 तक बंद,
एसआर डीएवी, पुंदाग : 14 से 18 तक बंद अप्रैल तक बंद. सभी शिक्षक व कर्मचारी स्कूल आयेंगे.