बरलंगा में भाजपा की चुनावी सभा
गोला/सोनडीमरा : नरेंद्र मोदी ही देश का विकल्प हैं. आपका फैसला ही देश का भविष्य तय करेगा. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने बरलंगा में आयोजित चुनावी सभा में गुरुवार को कही. उन्होंने कहा कि हमारी उम्र से ज्यादा कांग्रेस का शासन रहा है. लेकिन देश में वित्तीय अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है. कांग्रेस भ्रष्टाचार व महंगाई को कम नहीं कर पायी है.
उन्होंने कहा कि परदे के पीछे से कांग्रेस कठपुतली नाच करवा रही है. देश के लोगों को आजादी तो मिली, लेकिन कांग्रेस से मुक्ति का संग्राम नहीं मिल पाया. उन्होंने कहा कि स्थिर सरकार के लिए भाजपा को वोट दें. पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुंडा यहां हेलीकॉप्टर से पहुंचे था. हेलीकॉप्टर देखने के लिए बच्चों की भीड़ लगी थी. मौके पर प्रकाश मिश्र, अमरेंद्र गुप्ता, चंद्रशेखर चौधरी, कुंटू बाबू, विजय ओझा, अजय ओझा, त्रिलोचन प्रजापति, मनोज महतो, धनंजय भट्टाचार्य, जितेंद्र साहू, बबलू कुशवाहा, रवींद्र गुप्ता, विरेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे.