भुरकुंडा : रामगढ़ डीसी अबु इमरान ने गुरुवार को मतकमा चौक भुरकुंडा पर हजारीबाग सीट से भाजपा प्रत्याशी जयंत सिन्हा के वाहन की जांच की. डीसी ने वाहन का परमिशन लेटर देखा व इसे वाहन में चिपका कर रखने का निर्देश दिया. भाजपा प्रत्याशी के वाहन की कागजात की जांच बासल जाने के क्रम में उक्त चौक पर की गयी.
इससे पूर्व डीसी ने महात्मा गांधी हाइस्कूल, भुरकुंडा में बने बूथों का निरीक्षण किया व आवश्यक निर्देश दिया. बूथ का निरीक्षण करने के बाद डीसी मतकमा चौक जाने के क्रम में उनका वाहन बिरसा चौक पर जाम में फंस गया. डीसी अपने वाहन से उतर गये. जाम हटने के बाद डीसी मतकमा चौक के लिए रवाना हुए. डीसी के साथ ऑब्जर्वर भी थे.