जमशेदपुर: गैंगस्टर अखिलेश सिंह के पिता चंद्रगुप्त सिंह पर सोमवार शाम सात बजे के आसपास चार-पांच अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गये. इस घटना में चंद्रगुप्त सिंह के साथ बैठे प्रफुल्ल कुमार को बायें पैर के घुटना के नीचे गोली लगी है. उन्हें टीएमएच लाया गया है. प्रफुल्ल कुमार बिरसा नगर रेडियो मैदान पूजा कमेटी के अध्यक्ष हैं.
फायरिंग के दौरान चंद्रगुप्त सिंह घर के पास गैरेज में जाकर छिप गये. इस दौरान चंद्रगुप्त सिंह के अंगरक्षक अनिल सिंह की ओर से भी दो राउंड फायरिंग की गयी. फायरिंग के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने भागने के क्रम में बिरसा नगर हनुमान मंदिर के पास रहनेवाला अमन सिंह को लोगों ने पकड़ लिया है. उसे सिदगोड़ा पुलिस पूछताछ के लिए थाना लेकर गयी है. घटना सिदगोड़ा रोड नंबर 28 की है. सूचना पाकर एसएसपी, सिटी एसपी सिदगोड़ा पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से दो 9 एमएम का लोडेड मैगजीन और एक खोखा बरामद किया है. पकड़े गये युवक अमन सिंह से सिदगोड़ा थाना में पूछताछ की जा रही है.
दो बाइक से आये थे अपराधी : पुलिस के मुताबिक पूछताछ में अमन सिंह ने बताया कि दो बाइक पर सवार होकर अपराधी आये थे. इनमें एक बाइक पर सवार अपराधियों के पास पिस्टल व दूसरे बाइक पर सवार अपराधियों के पास कार्बाइन थी. पास में बाइक खड़ी कर अपराधियों ने चंद्रगुप्त सिंह पर हमला किया.