स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह घर जा रहा था. करंज मोड़ के समीप घात लगाये तीन अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया. उगन की साइकिल भी अपराधी ले गये. बच्चे की मां सुमित्रा देवी और पिता राजा खेरवार शनिवार को गुमला थाना पहुंचे और बेटे के अपहरण की लिखित शिकायत की. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस उगन की तलाश में जुट गयी है.
पिता राजा खेरवार ने आरोप लगाया है कि बेटे उगन का अपहरण सतपारा घट्ठा गांव निवासी नीलेश उरांव भगत व उसके दो साथियों ने किया है. नीलेश चार माह पहले उनकी बेटी को भगा कर हिमाचल प्रदेश ले गया था. परिवार के दबाव के बाद नीलेश ने लड़की को हिमाचल से लाकर सौंप दिया. इसके बाद राजा खेरवार ने अपनी बेटी को रिश्तेदार के घर रहने के लिए भेज दिया. गांव में लड़की को नहीं देख नीलेश कई दिनों से धमकी दे रहा था कि बेटी को वापस बुलाओ, नहीं तो बेटे का अपहरण कर लेंगे.