खूंटी: अड़की पुलिस ने भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली गुरु पाहन उर्फ पुष्कर पाहन को शनिवार को लेबेद जंगल से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. गुरु पाहन माओवादियों के डिंबा पाहन, गुलशन व लोदरो लोहरा (तीन एरिया कमांडर) दस्ते का सक्रिय सदस्य है. उसके खिलाफ अड़की थाना में हत्या के तीन मामले दर्ज हैं.
एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को सुबह गुप्त सूचना मिली कि माओवादी गुरु पाहन लेबेद जंगल में देखा गया है. उन्होंने टीम गठित कर लेबेद जंगल की घेराबंदी की. पुलिस को देख गुरु पाहन ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. टीम में अड़की थानेदार हरिदेव प्रसाद, एसएसबी हूंट कैंप के सहायक समादेष्टा करण चौहान, निरीक्षक धनेश चक्रवर्ती ने जिला व एसएसबी पुलिस बल शामिल थे.
कई हत्याओं का आरोपी है गुरु पाहन
विगत 07 अक्तूबर 2012 को एरिया कमांडर डिंबा पाहन दस्ते ने ग्रामीण सिकोर मुंडा, हिंदू मुंडा, सुरेंद्र मुंडा व अकाल मुंडा का लेबेद एवं टिकुरा पहाड़ी से अपहरण किया. इस दस्ते में नक्सली गुरु पाहन भी शामिल था. बाद में जन अदालत लगा कर उक्त ग्रामीणों की हत्या कर दी गयी थी. इस बाबत अड़की थाना में कांड संख्या 30/12 दर्ज हैं. विगत 27 जनवरी 2012 को एरिया कमांडर बोयदा पाहन दस्ते ने लेबेद निवासी सुरजीत सिंह मुंडा की हत्या कर दी थी. इस दस्ते में भी गुरु पाहन शामिल था. इस बाबत अड़की में थाना कांड संख्या 32/12 दर्ज है.