फरक्का : न्यू फरक्का रेलवे स्टेशन परिसर से बीएसएफ एडिशनल फील्ड जी-टीम के जवानों ने जाली नोट के साथ दो कारोबारियों को मंगलवार की सुबह धर दबोचा. धराये जाली नोट के कारोबारी शहीद एवं आसिफ अली उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिला अंतर्गत रामपुरगांव के निवासी है. धराये दोनों कारोबारियों से बीएसएफ द्वारा कडी पूछताछ की जा रही है.
दोनों कारोबारियों के पास से 2 लाख 12 हजार 5 सौ रुपये जाली नोट जब्त किये गये हैं. उनके पास से 60 हजार रुपये नगद, दो मोबाइल एवं एक घड़ी भी बरामद किया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों कारोबारी मालदा जिले के कालियाचक के सफीरूद्वीन शेख के यहां से जाली नोट लेकर जा रहे थे.