शशि शर्मा, बिट्टू अंसारी व उनके दोस्त गांजा सहित अन्य नशा का सेवन कर कार्यक्रम देख रहे थे़ कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भी वे लोग बैठकर नशा कर रहे थे़ इसी दौरान कुछ विवाद हुआ़. विवाद के बाद वह लघुशंका के लिए गया था़ इसी दौरान बिट्टू अंसारी ने पीछे से शशि शर्मा को गाेली मार दी़..अजय चौधरी की हत्या में शामिल था शशि, कालिया व दीपक : दिसंबर 2016 में एदलहातू निवासी अजय चौधरी की हत्या पत्थर से कूच कर दी गयी थी़ इस मामले में शशि शर्मा, कालिया व दीपक उरांव आरोपी है़ं कालिया को बरियातू पुलिस ने जेल भेज दिया था़ जबकि इस मामले में शशि व दीपक उरांव फरार चल रहे थे़
Advertisement
एक ने दूसरे अपराधी को मार दी गोली
रांची : बरियातू थाना क्षेत्र के जोगो पहाड़ के पास आपसी विवाद में शशि शर्मा उर्फ चंदन शर्मा (22 वर्ष) काे बिट्टू अंसारी ने गोली मार दी. गोली लगने के बाद शशि शर्मा बाइक चला कर ईस्ट जेल रोड के पास पहुंचा और पीसीअार वैन में बैठे पुलिसकर्मियों को बताया कि उसे गोली लगी है. […]
रांची : बरियातू थाना क्षेत्र के जोगो पहाड़ के पास आपसी विवाद में शशि शर्मा उर्फ चंदन शर्मा (22 वर्ष) काे बिट्टू अंसारी ने गोली मार दी. गोली लगने के बाद शशि शर्मा बाइक चला कर ईस्ट जेल रोड के पास पहुंचा और पीसीअार वैन में बैठे पुलिसकर्मियों को बताया कि उसे गोली लगी है. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे रिम्स में भरती कराया. उसके कंधे के नीचे गोली लगी है. घटना सोमवार देर रात डेढ़ से दो बजे की है़ शशि शर्मा दिसंबर 2016 में हुई अजय चौधरी की हत्या में शामिल रहा है़.
इधर, सूचना मिलते ही सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव व थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल रिम्स पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का भी जायजा लिया. शशि व बिट्टू दोनों एदलहातू के रहनेवाले है़ं इलाज के बाद उसे पुलिस जेल भेजेगी़ डीएसपी ने बताया कि सोमवार की रात करमा पर्व के अवसर पर जोगो पहाड़ (टैगोर हिल के पास) के पास आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement