गुमला : 16वीं लोकसभा चुनाव में लोहरदगा संसदीय क्षेत्र से टीएमसी के प्रत्याशी चमरा लिंडा चुनाव में पैसा खर्च करने के मामले में सबसे आगे हैं. सोमवार की अपराह्न् दो बजे के आंकड़े के मुताबिक श्री लिंडा 8 लाख 20 हजार 138 रुपये खर्च किये हैं. वहीं दूसरे नंबर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव 7 लाख 59 हजार 428 रुपये व तीसरे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत 6 लाख 15 हजार 648 रुपये खर्च कर चुके हैं.
वहीं बसपा प्रत्याशी जयराम इंदवार 42 हजार 984 रुपये खर्च कर अब तक सबसे कम खर्च करने वाले प्रत्याशी हैं. टीएमसी प्रत्याशी चमरा लिंडा द्वारा चुनाव प्रचार में सबसे ज्यादा वाहनों का उपयोग किया जा रहा है. चमरा लिंडा प्रचार में 42 गाड़ियों का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रामेश्वर उरांव 34, भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत 32, झाविमो प्रत्याशी विरेंद्र भगत 24, लाल साय भगत पांच, नवल किशोर सिंह व महेंद्र उरांव चार-चार, रंजीत उरांव व जयराम इंदवार द्वारा दो-दो वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है.