मेदिनीनगर : अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के पलामू संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी सह निवर्तमान सांसद कामेश्वर बैठा ने कहा कि जनसंपर्क के दौरान उन्हें जो कुछ देखने को मिल रहा है, उससे यह साफ है कि जनता का आशीर्वाद उन्हें पुन: प्राप्त होगा, क्योंकि आमलोगों भी इस बात को भलीभांति समझ रहे हैं कि पलामू को मौनी बाबा नहीं, बल्कि वैसा सांसद चाहिए जो सदन में समस्या को उठा सके. इस दृष्टिकोण से देखा जाये, तो उनका रिकॉर्ड पूर्व के प्रतिनिधियों से बेहतर रहा है.
उन्होंने 200 से अधिक सवाल उठाये हैं. समस्या को दूर करने की दिशा में ईमानदारी के साथ पहल की है. सोमवार को प्रत्याशी श्री बैठा ने उंटारीरोड, मोहम्मदगंज, हैदरनगर, पाटन इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से वोट मांगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह पश्चिम बंगाल में विकास की गति तेज हुई, उसी तरह झारखंड में भी वातावरण बनेगा. जरूरत है ममता दीदी के हाथों को मजबूत करने की. श्री बैठा ने कहा कि हमेशा उन्होंने जनता के हितों को लेकर संघर्ष किया है.