रांची. बगावत पर उतारू मंत्री साईमन मरांडी पार्टी से खासे नाराज हैं. पार्टी छोड़ने के बाबत पूछे जाने पर वह कहते हैं कि वह क्यों पार्टी छोड़ेंगे. पार्टी निकाल देगी, तो निकल जायेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक पार्टी नहीं निकालती, तब तक वह पार्टी में ही रहेंगे और मंत्री पद पर ही रहेंगे. पार्टी निकाल देगी, तो मंत्री पद भी खत्म हो जायेगा.
श्री मरांडी ने कहा कि किसी भी हाल में झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के समर्थन में प्रचार नहीं करेंगे. किसी अन्य पार्टी का भी समर्थन नहीं करेंगे. चुपचाप घर में बैठे रहेंगे.
उन्होंने कहा कि रोज सैकड़ों कार्यकर्ता उनके पास आ रहे हैं, सब रुख जानना चाहते हैं. पर मैं पहले पार्टी का रुख जानना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि विजय हांसदा विजयी होंगे, तो उन्हें टिकट दिलाने वाले अपनी पीठ थपथपायेंगे. हारेंगे, तो ठीकरा उनके ऊपर फोड़ा जायेगा. अब जो होगा वह देखा जायेगा. हेमलाल को समर्थन पर उन्होंने कहा : अभी पत्ता खोलना उचित नही.