पलामू में गलत बीज की आपूर्ति करने की जांच उपायुक्त से करायी गयी थी. उक्त संस्था पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. पूरे मामले का पर्यवेक्षण और अनुश्रवण नहीं करने के आरोप में पलामू के जिला कृषि पदाधिकारी एडवर्ड मिंज पर विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्देश दिया गया है. बीज की गुणवत्ता की जांच किये बिना प्रमाण पत्र देने वाले अधिकारी बिजय बहादुर सिंह और संतोष कुमार पर विभागीय कार्यवाही करते हुए प्रपत्र क गठन करने का निर्देश दिया गया है.
विभागीय सचिव पूजा सिंघल ने राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों व जिला कृषि पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि बीज वितरण का गहन अनुश्रवण करें. जिलों में उड़न दस्ता बना कर सघन छापेमारी करें. श्रीमती सिंघल ने बताया कि पूर्व में भी बीजों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए छापेमारी चल रही थी. इसमें 30 से अधिक बीज अनुज्ञप्तिधारियों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है.