Advertisement
बिना पायलट दौड़ा ट्रेन का इंजन, कोच से टक्कर
हादसा टला, इंजन सहित कैंपिंग कोच के दो डिब्बे क्षतिग्रस्त, दो घायल जमशेदपुर : टाटानगर लोको फाटक आरआरआइ केबिन के समीप मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया. सुबह 4:30 बजे इलेक्ट्रिक लोको शेड से बिना चालक का दो इंजन चलने लगे और साइड लाइन (नंबर चार) पर खड़े कैपिंग कोच से टकरा गये. टकराने के […]
हादसा टला, इंजन सहित कैंपिंग कोच के दो डिब्बे क्षतिग्रस्त, दो घायल
जमशेदपुर : टाटानगर लोको फाटक आरआरआइ केबिन के समीप मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया. सुबह 4:30 बजे
इलेक्ट्रिक लोको शेड से बिना चालक का दो इंजन चलने लगे और साइड लाइन (नंबर चार) पर खड़े कैपिंग कोच से टकरा गये. टकराने के बाद इंजन और कैपिंग कोच के दो डिब्बे क्षतिगस्त हो गये. इस घटना के बाद कैपिंग कोच के चार और इंजन के छह पहिये बेपटरी हो गये. इस दौरान कैपिंग कोच में सो रहे दो कर्मी घायल हो गये. जिन्हें तत्काल रेलवे अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. यदि रेल इंजन मेन लाइन पर चली जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था.
हूटर बजने पर पहुंचे रेल अधिकारी : घटना के बाद हूटर बजने पर रेलकर्मियों में अफरा- तफरी मच गयी. कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा इंजन और कैपिंग कोच को पटरी पर लाने का कार्य शुरू कर दिया. दो बजे के बाद कोच और इंजन को पटरी लाया गया.
घटना के समय कोच में सो रहे थे कर्मी : जिस समय घटना घटी, उस समय कैपिंग कोच में 20-25 कर्मचारी सो रहे थे. इंजन के टक्कर मारने से ज्यादातर कर्मचारी सीट से नीचे गिर गये.
जांच का आदेश : वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक सत्यम प्रकाश ने मामले की जांच का आदेश दे दिया है. लोको शेड भी अपने स्तर से जांच करा रहा है
हादसे बढ़े : टाटानगर, कांड्रा, बड़बिल स्टेशनों के बीच हाल के दिनों में ट्रेन व इंजन के बेपटरी होने की घटनाएं बढ़ी हैं. 24 जून को स्टेशन के सात नंबर लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन का ब्रेक फेल होने से 100 मीटर तक रोल बैक (पीछे की ओर दौड़ी) होकर बेपटरी हो गयी थी. 22 जुलाई को टाटानगर के मुख्य यार्ड में लाइन नंबर 12 में मालगाड़ी का इंजन बेपटरी हो गया था. 14 जुलाई को कांड्रा स्टेशन के निकट और 24 जुलाई को बड़बिल पैसेंजर बेपटरी हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement