इस मामले में अडाणी पावर के एक अधिकारी ने बताया कि जनसुनवाई के बाद से ही कंपनी इस दिशा में लगातार प्रयासरत थी कि रैयतों को भुगतान जल्द से जल्द किया जाये. कंपनी को पर्यावरण स्वीकृति मिलते ही चरणबद्ध तरीके से मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. कंपनी सीएसआर मद में भी 14 करोड़ रुपये खर्च करेगी. यह राशि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पेयजल व पौधरोपण जैसे कार्यों पर खर्च की जायेगी. कंपनी द्वारा जल्द ही शिलान्यास किये जाने की योजना पर काम चल रहा है. रैयतों काे मुआवजा भुगतान होते ही शिलान्यास की प्रक्रिया आरंभ कर दी जायेगी.
Advertisement
अडाणी ने मुआवजे के लिए जमा किये 56 करोड़ रुपये
रांची : अडाणी पावर द्वारा गोड्डा में प्रस्तावित थर्मल पावर प्लांट (1600 मेगावाट) को लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की एक्सपर्ट एप्रेजल कमेटी द्वारा पर्यावरण स्वीकृति मिलने के बाद कंपनी ने रैयतों के मुआवजा भुगतान की पहली किस्त की राशि (56 करोड़ रुपये) सरकारी कोष में जमा कर […]
रांची : अडाणी पावर द्वारा गोड्डा में प्रस्तावित थर्मल पावर प्लांट (1600 मेगावाट) को लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की एक्सपर्ट एप्रेजल कमेटी द्वारा पर्यावरण स्वीकृति मिलने के बाद कंपनी ने रैयतों के मुआवजा भुगतान की पहली किस्त की राशि (56 करोड़ रुपये) सरकारी कोष में जमा कर दी है. यह राशि उपायुक्त द्वारा रैयतों के बीच बांटी जायेगी.
इस मामले में अडाणी पावर के एक अधिकारी ने बताया कि जनसुनवाई के बाद से ही कंपनी इस दिशा में लगातार प्रयासरत थी कि रैयतों को भुगतान जल्द से जल्द किया जाये. कंपनी को पर्यावरण स्वीकृति मिलते ही चरणबद्ध तरीके से मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. कंपनी सीएसआर मद में भी 14 करोड़ रुपये खर्च करेगी. यह राशि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पेयजल व पौधरोपण जैसे कार्यों पर खर्च की जायेगी. कंपनी द्वारा जल्द ही शिलान्यास किये जाने की योजना पर काम चल रहा है. रैयतों काे मुआवजा भुगतान होते ही शिलान्यास की प्रक्रिया आरंभ कर दी जायेगी.
917 एकड़ में लगाया जायेगा प्लांट
अडाणी पावर द्वारा गोड्डा में 917 एकड़ भूमि पर पावर प्लांट लगाया जायेगा. यहां प्रति एकड़ 49 लाख रुपये की दर से रैयतों को भुगतान किया जायेगा. पावर प्लांट के लिए गोड्डा के मोतिया, संडिहा, गंगटा, गायघाट, पटवा व माली गांव से जमीन ली जा रही है. इस जमीन से विस्थापन की समस्या नहीं है. कंपनी पूरी परियोजना पर 16 हजार करोड़ रुपये निवेश करेगी.1600 मेगावाट के इस पावर प्लांट के एवज में अडाणी पावर द्वारा झारखंड को 400 मेगावाट बिजली दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement