रांची/हटिया: पुंदाग ओपी क्षेत्र के सेल सिटी न्यू पुंदाग स्थित मंगलम ज्वेलर्स में चोरों ने नकद सहित करीब 48 लाख रुपये के सोने और चांदी की चोरी कर ली. चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़ कर चोरी की. घटना की जानकारी दुकान के मालिक रवि सोनी को तब मिली, जब वह शनिवार को दुकान पहुंचे. घटना की सूचना मिलते ही पुंदाग ओपी प्रभारी मो फारुख वहां जांच के लिए पहुंचे. दुकान संचालक से चोरी गये सामान के बारे में पूछताछ की.
हटिया डीएसपी विकास कुमार पांडेय, जगन्नाथपुर थानेदार नरेंद्र कुमार सिंह और धुर्वा थाना प्रभारी तारकेश्वर राम भी जांच के लिए पहुंचे. डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को जांच करने के लिए बुलाया गया. घटनास्थल पर पहुंच कर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच की, लेकिन चोरों के बारे में कोई खास सुराग नहीं मिला. इधर, दुकान के मालिक रवि सोनी ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार की रात नौ बजे दुकान बंद कर धुर्वा आदर्श नगर स्थित घर चले गये थे. शनिवार की सुबह सूचना मिली कि दुकान का ताला व शटर टूटा हुआ है. दुकान पहुंचने पर देखा कि 10 लाख रुपये नकद, एक किलो सोना, 17 किलो चांदी सहित सोने के जेवरात गायब हैं.
पुलिस के पूछने पर रवि सोनी ने बताया कि तीन दिन की दुकान की बिक्री का पैसा दुकान में ही रखा हुआ था. शनिवार को सभी रुपये लेकर माल खरीदने के लिए जाना था. सोना एवं चांदी ग्राहकों के आर्डर पर मंगाया गया था. उसने बताया कि उसके पिता ने जमीन बेच कर दुकान खोली थी. दुकान का सारा सामान गायब है.
सीसीटीवी में आठ चोर चोरी करते दिखे
पुलिस ने घटना में शामिल चोरों के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी की जांच की. जांच में पुलिस ने पाया कि दुकान में चोरी करने के लिए घुसे चोर हाफ पैंट पहने हैं. हटिया डीएसपी विकास कुमार पांडेय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार घटना शुक्रवार की रात करीब एक बजे की है. सीसीटीवी फुटेज में आठ चोर दिखाई दे रहे हैं. जल्द ही चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा. फुटेज के अनुसार चोरी करनेवाले हाफ पैंट और गंजी पहने हुए हैं. कुछ चोरों का चेहरा खुला है, जबकि कुछ का बंद. इस आधार पर पुलिस को आशंका है कि घटना को अंजाम बंगाल से आये अपराधियों के गिरोह ने दिया है. जिस शैली में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है, उस शैली में हाल के दिनों मेें कुछ घटनाएं हो चुकी हैं.