उनके साथ राजद के झारखंड प्रभारी जयप्रकाश यादव भी पहुंचे. लालू बारी-बारी से सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिले. झारखंड की स्थिति के बारे में जानकारी ली. उस वक्त पूर्व विधायक अन्नपूर्णा देवी, संजय प्रसाद सिंह यादव, संजय प्रसाद, पूर्व विधायक जनार्दन पासवान के अलावा विजय यादव, भाष्कर वर्मा, रानी कुमारी, मो इरफान आदि मौजूद थे. पौन घंटा तक नीचे हॉल में बैठने के बाद लालू प्रसाद व जयप्रकाश यादव ऊपर के कमरे में गये. काफी देर तक चर्चा की. इससे पूर्व उन्होंने यहां पहुंचते ही बिहार स्थित आवास पर फोन कर रांची पहुंचने की सूचना दी.
Advertisement
रांची पहुंचे लालू: चारा घोटाले के एक मामले में सुनवाई आज, नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिले झारखंड की स्थिति पर की चर्चा
रांची : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद बुधवार को शाम चार बजे इंडिगो के विमान से रांची पहुंचे. वे गुरुवार को चारा घोटाले के एक मामले की सुनवाई में हिस्सा लेने के लिए यहां आये हैं. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवालों का कोई जवाब नहीं िदया़ एयरपोर्ट से सीधे मोरहाबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला पहुंचे. गेस्ट […]
रांची : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद बुधवार को शाम चार बजे इंडिगो के विमान से रांची पहुंचे. वे गुरुवार को चारा घोटाले के एक मामले की सुनवाई में हिस्सा लेने के लिए यहां आये हैं. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवालों का कोई जवाब नहीं िदया़ एयरपोर्ट से सीधे मोरहाबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला पहुंचे. गेस्ट हाउस पहुंचते ही नीचे हॉल में बैठे.
बिना मिले नहीं जायेंगे : देर शाम पार्टी के कार्यकर्ता विजय यादव लालू प्रसाद से मिलने पहुंचे, लेकिन सिक्यूरिटी गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. उनसे कहा गया कि रंजन जी ने मिलने से मना किया है. इस पर विजय यादव भड़क गये और कहा कि रंजन कौन होता है मुझे रोकने वाला. लालू प्रसाद हमारे नेता हैं. प्रणाम करने आये हैं और प्रणाम करके ही जायेंगे. काफी देर तक यहां हंगामा होता रहा. इसके बाद लालू प्रसाद ने सारे कार्यकर्ताओं को अंदर बुला लिया.
प्लीज, वीडियो न बनायें : गेस्ट हाउस में प्रवेश करते ही उन्होंने सबसे पहले मीडिया वालों से कहा कि प्लीज वीडियो न बनायें. जितनी बातें करनी है करें. वीडियो बनाना सही नहीं है.
गवाही आज : सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिव पाल सिंह की अदालत मेें चारा घोटाला आरसी-64 ए/ 96 में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की गवाही गुरुवार को होगी़ गौरतलब है कि इस मामले में लालू प्रसाद लगातार अदालत में हाजिर हो रहे है़ं
झारखंड में संगठन को मजबूत बनायें : जयप्रकाश यादव
रांची. राजद के झारखंड प्रभारी जयप्रकाश यादव बुधवार को रांची पहुंचे. वे करीब तीन बजे पार्टी कार्यालय गये. वहां उन्होंने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. संगठन को झारखंड में मजबूत बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई. श्री यादव ने सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं से कहा कि गांव-गांव जाकर लोगों को सरकार की नाकामियों के बारे में बतायें. श्री यादव ने कहा कि झारखंड की स्थिति काफी खराब है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. यहां अफसरशाही हावी है. योजनाआें का लाभ लोगों तक नहीं पहुंच रहा है. किसान परेशान हैं. 27 जुलाई को भाजपा भगाओ, देश बचाओ रैली पटना में हो रही है. इसको सफल बनाने पर भी चर्चा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement