रांची: नागपुरी साहित्यकार डॉ बीपी केसरी की पुस्तक नागपुरी कवि और उनका काव्य वृहद संग्रह :1600-2000 का लोकार्पण शनिवार को होगा. नागपुरी भाषा परिषद के तत्वावधान में यह आयोजन मोरहाबादी स्थित जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग में होगा.
लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता भुवनेश्वर अनुज करेंगे. इस अवसर पर नईमुद्दीन मिर्दाहा की पुस्तक का भी लोकार्पण होगा. डॉ बीपी केसरी ने बताया कि उनकी पुस्तक में 1600 से लेकर वर्ष 2000 तक के नागपुरी कवियों के बारे में एवं उनके काव्य को शामिल किया गया है.
यह पुस्तक 61 वर्ष की मेहनत का नतीजा है. उन्होंने इस काम की शुरुआत 1951 में की थी. कई कवियों के बारे में पता लगाने में 40 वर्ष तक का समय लगा. कार्यक्रम में साहित्य व संस्कृति से जुड़े कई गणमान्य लोग शामिल होंगे.