रांची: कांटाटोली चौक के समीप पुष्पा टोप्पो(70 वर्ष) से अपराधियों ने 1़ 46 लाख रुपये छीन लिये और नामकुम की ओर फरार हो गये़ घटना सोमवार दिन के एक बजे की है. महिला ने अपने बीमार पति के इलाज के लिए रुपये निकाले थे. कांटाटोली-नामकुम मार्ग में पुल के समीप स्थित यूनियन बैंक से रुपये निकाल कर कांटाटोली से डंगराटोली जानेवाले मार्ग पर स्थित एसबीआइ ब्रांच में जमा करने जा रही थी़ वहां महिला का अकाउंट है़.
किसी ने उन्हें बताया था कि बाहर इलाज कराने जाने पर एसबीआइ से रुपये निकालना या अस्पताल को देना आसान हाेता है़ इधर, घटना के बाद महिला लोअर बाजार थाना पहुंची और इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी़ सूचना मिलने पर लोअर बाजार थाना प्रभारी मामले की जांच करने यूनियन बैंक पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला.
स्वास्थ्य विभाग, बनारस से सेवानिवृत्त पुष्पा टोप्पो यूनियन बैंक से रुपये निकाल कर बाहर निकली और बैंक के थोड़ा आगे सब्जी वाले से टमाटर खरीदने लगी़ उसी दौरान एक बाइक पर दो अपराधी आये और उसका बैग छीन कर फरार हो गये़ हालांकि महिला ने शोर भी मचाया, लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे़ इधर, थाना प्रभारी का कहना है कि रुपये ट्रांसफर करने के कई अन्य तरीके हैं. चेक के द्वारा रुपये ट्रांसफर कराये जा सकते थे, लेकिन वृद्ध महिला इतना समझ नहीं पायी और रुपये निकालने चली गयी़ यदि वह बैंक के अधिकारियों को भी बोलती, तो वे उनके रुपये ट्रांसफर कर देते़ महिला ने पुलिस को बताया कि किसी ने रुपये ट्रांसफर करने की बात उन्हें नहीं बतायी, जिसके कारण वह रुपये निकालने चली आयी़ गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कांके रोड में भी एक महिला से अपराधियों ने रुपये छीन लिये थे. उन्होंने पिता के इलाज के लिए बैंक से रुपये निकाले थे. इस संबंध में गोंदा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, लेकिन अपराधी नहीं पकड़े जा सके.