हजारीबाग : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी सुनील कुमार सिंह के निर्देश पर आसन्न चुनाव के मद्देनजर तेजी से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को सदर पुलिस ने एक कार से पांच लाख रुपये बरामद किया है.
बरामद पांच लाख रुपये कोयला व्यवसायी अनिल सिंह का है. गुरुवार सुबह 10 बजे फिएट कार नंबर (जेएच11बी/0888) से कोयला व्यापारी अनिल सिंह पांच लाख रुपये लेकर जा रहे थे. सदर पुलिस मुफस्सिल थाना गेट के पास वाहन चेकिंग कर रही थी इसी क्रम में उक्त रुपये को गाड़ी से बरामद किया.
जब्त रुपये की जांच जारी : थाना प्रभारी डीएन आजाद ने कहा कि निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन पर वाहनों की जांच की जा रही है. वाहन जांच के दौरान पांच लाख रुपये वाहन से बरामद हुआ है. अनिल सिंह से रुपये की जानकारी मांगी गयी तो वह अपना बयान बदल-बदल कर दे रहा था. थाना प्रभारी ने कहा कि इतनी बड़ी रकम कहां ले जाया जा रहा था इसकी जांच की जा रही है.
कोयला व्यापारी अनिल सिंह ने कहा : कोयला व्यापारी अनिल सिंह ने कहा कि यह रुपया कोयले का है. बैंक ऑफ इंडिया में जमा करने जा रहा था. आर्या नगर निवासी अरुण यादव ने 26 मार्च को स्टेट बैंक से रुपया निकाला था. उस पर मेरा उधार था.
26 मार्च के देर रात उसने रुपया मुङो लौटाया था. अरुण यादव ट्रक मालिक है. वाहन चेकिंग में सदर इंस्पेक्टर केके महतो, महिला थाना प्रभारी एमएल टीना एक्का, एएसआइ जावेद अहमद शामिल थे. मजिस्ट्रेट शैलेश कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग चल रहा है.