हजारीबाग: बड़कागांव स्थित बादम बाजार से टीपीसी के सक्रिय सदस्य रवींद्र महतो उर्फ कमलेश कुमार को पुलिस ने लेवी के 95 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, वरदी व सात मोबाइल बरामद हुए हैं.
एसपी अनूप बिरथरे के अनुसार पकड़े गये आरोपी ने गत आठ जून को चरही रेलवे साइडिंग में फायरिंग कर दहशत फैलाने का काम किया था. वहीं पोस्टर चिपकाया था. वहीं गत 27 जून को टीपीसी उग्रवादी दस्ता ने उरीमारी कोयला डंप यार्ड में फायरिंग कर लेवी के लिए पोस्टर भी चिपकाया था. इसे लेकर चरही और उरीमारी में दो अलग-अलग मामले दर्ज किये गये हैं. टीपीसी के जोनल कमांडर मनमोहन जी एवं सोरेन के नेतृत्व में चरही और उरीमारी थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया गया था. एसपी ने कहा कि बडकागांव एसडीपीओ केके महतो के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर बादम बाजार में छापामारी की गयी. वह बलकोदर का रहनेवाला है. छापामारी में जिला बल एवं सी-कंपनी, 26 वीं वाहिनी एसएसबी के जवान भी शामिल थे.
ईंट भट्ठा मालिक व ठेकेदार थे निशाने पर: एसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि रवींद्र महतो टीपीसी के जोन कमांडर मनमोहन और सोरेन के लिए लेवी की राशि का वसूली करता था. ईंट भट्ठा मालिक, ठेकेदार आदि उसके निशाने पर थे. आरोपी ने टीपीसी संगठन के कई सदस्यों के नामों का खुलासा किया है. पुलिस अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.