गुप्त सूचना के आधार पर एसपी कार्तिक एस ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को छापामारी का निर्देश दिया. छापामारी दल द्वारा सिठियो कोयल नदी के पास अवैध मादक पदार्थ बेचने वाले के ऊपर निगरानी रखी गयी.
इसी बीच धोबनी खपरा टोली घाघरा निवासी बालेश्वर उरांव, गुटुवा परसा टोली घाघरा के सुधीर उरांव, सहिजाना निवासी जगजीवन उरांव इस रास्ते से लगभग शाम सात बजे रांची की ओर जा रहे थे. जांच करने पर बालेश्वर उरांव के पास से एक किलो अफीम पाया गया. पुलिस द्वारा युवकों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि अफीम को रांची ले जा रहे थे.