खूंटी : खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने लैंडमाइंस विस्फोट किया है. विस्फोट में मुरहू थाना प्रभारी समेत दो जवान घायल हो गये हैं. प्रभात खबर डॉट कॉम को मिली जानकारी के अनुसार मुरहू के कोटना गांव से लगभग एक किलोमीटर पहले नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला किया और लैंड माइंस विस्फोट कर पुलिस की बोलेरो जीप को उडा दिया.
इस घटना में मुरहू के थाना प्रभारी प्रवीण कुमार झा, सीआरपीएफ के जवान हरीश कुमार 94 बटालियन के और थाना का प्राइवेट ड्राइवर रौशन मुंडू घायल हो गये. लैंड माइंस विस्फोट के बाद पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड भी हुआ, लेकिन कुछ देर के बाद नक्सली भाग खडे हुए.
घायल थाना प्रभारी और जवान को खूंटी सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रांची के अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना आज सुबह की है.हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी भी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली थी.
पुलिस उप महानिरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मुरहू पुलिस थाना प्रभारी पी के झा और दो कांस्टेबल पोटना गांव जा रहे थे। इसी दौरान उनका वाहन बारुदी सुरंग के ऊपर से गुजरा.सिंह ने इस विस्फोट के पीछे पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया का हाथ होने का संदेह जताया है.
वहीं प्रदेश के गढ़वा जिले के भूमिपुर गांव में माओवादियों से अलग हुए 12-15 सदस्यों वाले एक समूह के साथ आज हुई एक मुठभेड में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा ने बताया कि समूह के सदस्यों के गांव के पास खेत्रवरपहाड़ में मौजूद होने की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस तड़के मौके पर पहुंचीऔर दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ करीब दो घंटे तक चली.
पुलिसकर्मी अब्दुल सतार इस मुठभेड में घायल हो गये और उन्हें रांची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तलाशी अभियान के दौरान खून के धब्बे मिले जो कि इस बात का संकेत है कि माओवादी भी घायल हुए हैं.पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस माओवादियों के अलग हुए समूह की पहचान का पता लगा रही है.