मनिका (लातेहार) : मनिका गांव निवासी शिक्षक रामकेश्वर रजक (48) की शनिवार की रात हत्या कर दी गयी. मनिका के चमराही बिजली टांड़ के समीप वन विभाग के ट्रेंच में रविवार की सुबह उनका शव मिला, जो घर से महज दौ सौ मीटर की दूरी पर है. वह प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमुना में प्रभारी प्रधानाध्यापक थ़े. रामकेश्वर रजक शनिवार को लातेहार से चुनाव का प्रशिक्षण प्राप्त कर घर लौटे थे. परिवारवालों से मारपीट के बाद रात में घर नहीं लौटे थ़े.
जानकारी के मुताबिक, रामकेश्वर रजक ने कई बार थाने में परिवारवालों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करायी थी़ शक के आधार पर पुलिस ने रामकेश्वर रजक की पत्नी बचनी देवी, पुत्री ललीता कुमारी, गीता कुमारी व पुत्र अनिल रजक व सुनील रजक को पूछताछ के लिए थाने ले आयी. सामाचार लिखे जाने तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया था़.