11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबोध बिना वाहन के, सुदेश पत्नी से गरीब

रांची: शनिवार को रांची सीट से पांच उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया. कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय, आजसू के सुदेश महतो व माकपा की ओर से राजेंद्र सिंह मुंडा ने नामांकन किया. वहीं दो निर्दलीय उम्मीदवार चिंतामणि महतो व अरशद अयूब ने भी नामांकन भरा. सुबोधकांत सहाय ने चार सेट में नामांकन किया. जबकि सुदेश महतो, […]

रांची: शनिवार को रांची सीट से पांच उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया. कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय, आजसू के सुदेश महतो व माकपा की ओर से राजेंद्र सिंह मुंडा ने नामांकन किया. वहीं दो निर्दलीय उम्मीदवार चिंतामणि महतो व अरशद अयूब ने भी नामांकन भरा. सुबोधकांत सहाय ने चार सेट में नामांकन किया. जबकि सुदेश महतो, चिंतामणि महतो, राजेंद्र सिंह मुंडा व अरशद ने दो-दो सेट में नामांकन भरा.

सबसे पहले सुदेश महतो ने दिन के 11 बजे नामांकन किया. इनके साथ विधायक नवीन जायसवाल, उमाकांत रजक व चंद्रप्रकाश चौधरी भी थे. वहीं सुबोधकांत सहाय दिन के 12.55 बजे नामांकन करने पहुंचे. इनके साथ अंतु तिर्की, मंजूर अहमद अंसारी शामिल थे. प्रत्याशियों ने संपत्ति का ब्योरा भी दिया. ब्योरे के मुताबिक सुबोधकांत के पास एक भी गाड़ी नहीं है, जबकि सुदेश महतो अपनी पत्नी से करीब हैं.

लाव-लश्कर के साथ पहुंचे सुबोधकांत
रांची: दिन के 12.40 बज रहे हैं. कचहरी चौक से जिंदाबाद के नारे लगाते कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम समाहरणालय के मुख्य द्वार की ओर बढ़ता है. आगे-आगे सुबोधकांत सहाय माता की चुनरी ओढ़े चल रहे हैं. साथ में अंतु तिर्की, सुंदरी तिर्की, मंजूर अहमद अंसारी भी चल रहे हैं. पीछे-पीछे समर्थकों की टोली भी साथ चल रही है. आगे-आगे पार्टी के कार्यकर्ता फोटो खींचने के लिए इधर-उधर दौड़ रहे हैं. समाहरणालय परिसर में टुकड़ियों में कार्यकर्ता जगह-जगह खड़े हैं. समाहरणालय पहुंचने से पूर्व श्री सहाय ने शहर के विभिन्न मंदिरों में मत्था टेका. 11 बजे दिउड़ी मंदिर में पूजा की. इसके बाद रिसालदार बाबा का आशीर्वाद लिया.

नेताओं के साथ पहुंचे
सुबोधकांत लगभग 12 बजे जाकिर हुसैन पार्क पहुंचे. जाकिर हुसैन पार्क में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत, योगेंद्र साव, गीताश्री उरांव, सांसद प्रदीप बलमुचू, धीरज साहु, डॉ सरफराज अहमद, मंजूर अहमद अंसारी, आभा सिन्हा, प्रदीप तुलस्यान, दीपक लाल, उदय शंकर ओझा, झामुमो के प्रो अशोक सिंह, अंतु तिर्की, मंजूर अहमद अंसारी, राजद के अनिल सिंह आजाद, अफरोज आलम, हाजी अख्तर अंसारी, युवा राजद के प्रदेश महासचिव मनोज अग्रवाल, शहनवाल रिजवी, विनीता सिंह सहित गंठबंधन दलों के सैकड़ों कार्यकर्ता स्वागत में शामिल थे.

बिना तामझाम के पहुंचे सुदेश
रांची: दिन के 10.55 बज रहे हैं. समर्थकों की नजर समाहरणालय के मुख्य द्वार पर टिकी हुई है. 11 बजते ही एक सफेद रंग की बड़ी गाड़ी बैरिकेटिंग के कुछ ही दूर पर आकर रुक जाती है. अचानक सुदेश महतो बाहर निकलते हैं. न कोई नारेबाजी हो रही है और न ही समर्थकों का हुजूम ही साथ है. अचानक सुदेश को गाड़ी से बाहर निकलता देख समर्थकों व फोटोग्राफरों की टोली उस ओर दौड़ती है. सुदेश गाड़ी से उतरते ही अपने समर्थकों को दूर खड़े रहने को कहते हैं. उनके साथ चंद्रप्रकाश चौधरी, उमाकांत रजक, नवीन जायसवाल व रामचंद्र सईस भी उतरते हैं. सारे लोग एक साथ जिला निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय की ओर बढ़ते हैं. लेकिन सारे कार्यकर्ता मुख्य द्वार के बाहर ही श्री महतो के इंतजार में खड़े रहते हैं. समाहरणालय के ब्लॉक ए के बाहर भी आजसू के समर्थक खड़े थे. लेकिन, कोई नारेबाजी नहीं हो रही है. दिन के 11 बज कर 10 मिनट में श्री महतो ने अपना नामांकन भरा. इसके बाद शपथ पत्र पढ़ा.

आवास पर पहुंचा था कार्यकर्ताओं का हुजूम
सुदेश कुमार महतो ने नामांकन से पूर्व कार्यकर्ताओं को समाहरणालय आने से मना किया गया था. सुदेश महतो के आवास पर सुबह से ही कार्यकर्ताओं का हुजूम जुटा था. कार्यकर्ता सुबह से ही श्री महतो का इंतजार कर रहे थे. श्री महतो जब नामांकन के लिए निकले, तो उन्होंने कार्यकर्ताओं को जुलूस निकालने से मना किया. नामांकन के बाद श्री महतो ने अपने आवास में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ बैठक की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें