13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसटीएफ व जगुआर के 10 जवानों ने दिया प्लाज्मा

कोरोना से जंग जीत चुके एसटीएफ के दो और झारखंड जगुआर के आठ जवानों ने रविवार को प्लाजमा दान किया.

रांची : कोरोना से जंग जीत चुके एसटीएफ के दो और झारखंड जगुआर के आठ जवानों ने रविवार को प्लाजमा दान किया. रिम्स की चिकित्सकीय टीम ने एसटीएफ के जवानों का प्लाज्मा संग्रह किया. पहले चरण में एसटीएफ के 10 और जवान प्लाज्मा दान करेंगे.

एक जवान का प्लाज्मा लेने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगता है. एसटीएफ में अब तक 213 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 135 स्वस्थ्य हो चुके हैं, जबकि 77 पुलिसकर्मी इलाजरत हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी है.

झारखंड जगुआर (जेजे) मुख्यालय में दान किया प्लाज्मा : रविवार को रातू के टेंडर ग्राम स्थित झारखंड जगुआर (जेजे) मुख्यालय में रिम्स के सहयोग से जवानों ने प्लाज्मा दान किया. वर्तमान में आठ जवान प्लाज्मा दान के लिए अागे आये हैं. गौरतलब है कि झारखंड जगुआर के राज्य के विभिन्न जिलों में ऑपरेशन में लगे 182 जवान कोरोना पॉजिटिव हो गये थे.

उनमें से 134 जवान कोरोना को हराया और निगेटिव हो गये हैं. जेजे आइजी साकेत कुमार सिंह व डीआइजी कुलदीप द्विवेदी ने जवानों से कोरोना संक्रमिताें की जान बचाने के लिए प्लाज्मा दान करने की अपील की थी, इसके तहत जवान प्लाज्मा दान कर रहे हैं. झारखंड जगुआर के एसपी भी कोरोना संक्रमित हैं और मेडिका में भर्ती हैं.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें