27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अग्निपथ योजना विरोध : गुड़गांव में एहतियात के तौर पर धारा 144 लागू, सुरक्षा इंतजाम चाक-चौबंद

आदेश में कहा गया है कि नियमों का उल्लंघन का दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और कानून के अनुसार दंडित किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि कुछ युवकों ने कथित तौर पर हेली मंडी के पास रेल सेवा बाधित करने की कोशिश की.

चंडीगढ़/गुड़गांव : केंद्र सरकार द्वारा 14 जून 2022 को सेना में भर्ती के लिए लागू की गई अग्निपथ योजना को लेकर पूरे देश में छात्रों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. छात्रों के इस विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर हरियाणा सरकार की ओर से गुड़गांव में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके साथ ही, एहतियान पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. प्रशासन की ओर से अकेले राजीव चौक पर पुलिस के करीब 200 जवानों को तैनात किया गया है.

प्रशासन को सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शन की आशंका

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा में गुड़गांव जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर धारा 144 लागू कर दी है. हालांकि, सैनिकों की भर्ती के लिए केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ यहां कोई ताजा विरोध की खबर नहीं है. उपायुक्त निशांत यादव ने कहा कि यह आदेश इसलिए जारी किया गया, क्योंकि विरोध-प्रदर्शन जारी रहने की संभावना है और प्रशासन ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजारों, राष्ट्रीय राजमार्गों और बिजली ग्रिड सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर गुस्साई भीड़ के जुटने की आशंका जताई है.

चार से अधिक व्यक्ति एकत्र होने पर रोक

उपायुक्त निशांत यादव ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ एकत्र होने से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में रुकावट, गड़बड़ी या हस्तक्षेप हो सकता है. आदेश में कहा गया है कि आपराधिक प्रक्रिया (संहिता)-1973 के तहत, मैं निशांत कुमार यादव (गुड़गांव जिलाधिकारी) गुड़गांव के भीतर व्यक्तियों की मुक्त आवाजाही और चार से अधिक व्यक्तियों को इकट्ठा करने पर रोक लगाता हूं.

कानून तोड़ने वालों पर केस होगा दर्ज

आदेश में कहा गया है कि नियमों का उल्लंघन का दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और कानून के अनुसार दंडित किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि कुछ युवकों ने कथित तौर पर हेली मंडी के पास रेल सेवा बाधित करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रेलवे ट्रैक पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया. इससे पहले दिन में राजीव चौक पर प्रदर्शन का आह्वान किया गया था, जिसके बाद पुलिस बल तैनात किया गया था. पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मियों को देखकर वापस चले गए.

Also Read: Agneepath Scheme: कब से शुरू होगी ‘अग्निपथ’ योजना की भर्ती ? जानें सेना प्रमुख जनरल ने क्‍या कहा
राजीव चौक पर 200 पुलिसकर्मी

सदर सहायक पुलिस आयुक्त अमन यादव ने कहा कि राजीव चौक पर 200 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. जिले के अन्य मुख्य चौक पर भी पुलिसकर्मी तैनात हैं. हम युवाओं से अपील करते हैं कि यदि वे योजना से सहमत नहीं हैं, तो वे प्रदर्शन कर सकते हैं, लेकिन जिम्मेदारी के साथ. उधर, पलवल में उपायुक्त के आवास पर हुए पथराव के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें