11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में 2 करोड़ का ड्रग्स बरामद, पुलिस एक्टिव मोड में

क्या दिल्ली में ड्रग्स का कारोबार बढ़ रहा है ? देश की राजधानी दिल्ली में ड्रग्स की एक और बड़ी खेप बरामद की गयी है. दिल्ली पुलिस ने अफ्रीकी मूल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है इसके पास से 2 करोड़ का ड्रग्स बरामद किया गया है. पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी इसके बाद इसे जाल बिछाकर गिरफ्तार किया गया.

नयी दिल्ली : क्या दिल्ली में ड्रग्स का कारोबार बढ़ रहा है ? देश की राजधानी दिल्ली में ड्रग्स की एक और बड़ी खेप बरामद की गयी है. दिल्ली पुलिस ने अफ्रीकी मूल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है इसके पास से 2 करोड़ का ड्रग्स बरामद किया गया है. पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी इसके बाद इसे जाल बिछाकर गिरफ्तार किया गया.

सूत्रों की मानें तो दिल्ली में अचानक से ड्रग्स की मांग बढ़ गयी है. अनलॉक के बाद इसकी मांग में इजाफा हुआ है यही कारण है कि ड्रग पैडलर की संख्या में भी बढोत्तरी हुई है. जिस अफ्रीकी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है उसके पास से लगभग डेढ़ किलो ड्रग्स गिरफ्तार किया गया है. अगर इस ड्रग्स की कीमत का अनुमान लगायें तो ड्रग्स के बाजार में इसकी कीमत 2 करोड़ रुपये है.

Also Read: दिल्ली में कैसे बढ़ी झुग्गियां, कैसे बचती रहीं, समझें इसके पीछे की पूरी राजनीति

पुलिस ने इस खुलासे के साथ बताया है कि बड़ी पार्टियों में इस तरह के ड्रग्स की मांग भी बढ़ी है. दिल्ली के किस इलाके में इसका कारोबार बढ़ा है पुलिस सूत्र इस सवाल पर कहते हैं पश्चिम दिल्ली में अफ्रीकी मूल के निवासियों की संख्या ज्यादा है. इनमें से ज्यादातर लोग पढ़ाई या व्यापार का वीजा लेकर आते हैं. बाद में इनमें से कुछ लोग इस तरह के कारोबार में शामिल हो जाते हैं.

दिल्ली पुलिस भी समय- समय पर कार्रवाई की जाती है. जिनका वीजा एक्सपायर हो गया उन्हें डिपोर्ट भी किया गया. कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर भी रोक लग गयी. खुफिया विभाग की विशेष टीम भी इन इलाकों पर कड़ी नर रखती है कई होटल और रेस्तरां पर छापेमारी की जाती है.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें