नयी दिल्ली : देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. देश के 211 जिले इस महामारी की चपेट में हैं. कई बड़े शहरों में लगातार मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, केरल, यूपी, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, कर्नाटक और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में स्थिति गंभीर होती जा रही है. 18 राज्यों के 40 से ज्यादा जिले हाइ रिस्क की श्रेणी में शामिल हैं. यहां कोरोना के मरीजों की आंकड़ा बेहद चिंताजनक है.
महाराष्ट्र में शुक्रवार को 67 नये मामले सामने आये हैं. यहां अब तक 490 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. तमिलनाडु में 102 नये मामले आये, जिससे कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ कर 411 हो गयी. राज्य के सबसे अधिक प्रभावित जिले चेन्नई, कोयंबटूर, तिरुवल्ली, इरोड है. वहीं, दिल्ली के सभी जिले प्रभावित हैं. यहां अब तक 384 मामले सामने आये हैं. हालांकि, कई राज्यों के ज्यादातर जिले कोरोना की चपेट से बचे हुए हैं. कुछ ही जिलों से मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को देश के 19 राज्यों से 499 नये मामले सामने आये हैं. तमिलनाडु में 102, दिल्ली में 91, यूपी में 44, राजस्थान में 35, आंध्रप्रदेश में 12, हरियाणा में नौ, गुजरात में सात मामले दर्ज किये गये.
इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3044 हो गयी है. ये आंकड़े कोविड-19 इंडिया.ओआरजी से लिये गये हैं.राजस्थान : 168 संक्रमितराजस्थान में कोरोना के 35 नये मामले शुक्रवार को सामने आये. इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 168 हो गयी है. जयपुर और टोंक जिले में शुक्रवार को क्रमश: 12-12 मरीज संक्रमित पाये गये. राजस्थान में सामने आये नये मामलों में तबलीगी जमात से जुड़े महाराष्ट्र के छह व झारखंड के दो व्यक्ति भी हैं. राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 54 पॉजिटिव केस मिले हैं. दूसरे नंबर पर भीलवाड़ा है, जहां 22 लोग पॉजिटिव है. वहीं, टोंक में 16 और जोधपुर में 15 मामले सामने आये हैं.मध्य प्रदेश : इंदौर सबसे अधिक प्रभावितमध्य प्रदेश के सात जिलों में कोरोना के केस मिले हैं. कुल 129 मामलों में से 63 अकेले इंदौर में हैं.
शुक्रवार को मुरैना में 10 नये मामले सामने आये हैं. जिले में अब तक 12 लोग संक्रमित हैं. महाराष्ट्र : 16 जिले चपेट में, मुंबई में सबसे अधिक केसमहाराष्ट्र के 36 जिलों में से 16 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं. प्रदेश के 490 मामलों में से सबसे अधिक 198 मामले मुंबई से हैं. वहीं, पुणे से 63, सांगली से 25, अहमदनगर से 16 और नागरपुर से 12 मामले सामने आये हैं. दिल्ली : आठ जिले संक्रमण की चपेट मेंदिल्ली के आठ जिले कोरोना की चपेट में हैं. दक्षिणी दिल्ली और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली की स्थिति चिंताजनक है. यहां कुल 384 मामलों से 26 मामले अकेले दक्षिणी दिल्ली और पांच मामले दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली से सामने आये हैं. प्रदेश में सबसे अधिक 340 लोग ऐसे हैं, जो दिल्ली के बाहर के हैं.
उत्तर प्रदेश : 12 जिले प्रभावितउत्तर प्रदेश के 16 जिलों में कोरोना के मामले आ चुके हैं. प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में सबसे अधिक 34, लखनऊ और आगरा में क्रमश: नौ-नौ मामले सामने आये हैं. प्रदेश में शुक्रवार को ही 44 नये मामले सामने आये हैं, जिससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 172 हो गयी.तमिलनाडु : 27 जिले कोरोना पॉजिटिवप्रदेश के 27 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं. चेन्नई में सबसे अधिक 84 मरीज सामने आये हैं. वहीं कोयंबटूर में 43, तिरुनेलवेली में 36 और इरोड में 27 मरीज मिले हैं. पूरे प्रदेश में अब तक 411 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. प्रदेश में मिले कोरोना के मरीजों में सबसे अधिक तबलीगी जमात के हैं. देश के सबसे अधिक प्रभावित जिलेमुंबई, पुणे, सांगली, चेन्नई, कोयंबटूर, तिरुनेलवेली, इरोड, साउथ दिल्ली, केरल के कासगोड, कन्नूर, एर्नाकूलम, तिरुवंतपुरम, हैदराबाद, अहमदाबाद, श्रीनगर, कोलकाता, शहीद भगत सिंह नगर (पंजाब), सीवान, गौतमबुद्धनगर, इंदौर आदि जिलों में सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं.पिछले तीन दिनों से 400 से अधिक मामले आ रहे
तारीख केस
30 मार्च 208
31 मार्च 288
01 अप्रैल 424
02 अप्रैल 486
03 अप्रैल 499
देश के सबसे अधिक प्रभावित राज्य
राज्य नये केस कुल केस
महाराष्ट्र 67 490
तमिलनाड 102 411
दिल्ली 91 384
केरल 09 295
यूपी 44 172
आंध्रपदेश 12 161
राजस्थान 35 168
तेलंगाना 75 229
कर्नाटक 04 12
8मध्यप्रदेश 22 121
गुजरात 07 95
जम्मू-कश्मीर 05 75