32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दिल्ली के इस चिड़ियाघर तक पहुंचा बर्ड फ्लू, हो रही है विशेष निगरानी

देशभर में बर्ड फ्लू का खतरा है दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली के चिड़ियाघर में भी उल्लू में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. चिड़ियाघर में ब्राउन फिश उल्लू अपने पिंजरे में मरा हुआ मिला. उल्लू की मौत के बाद उसके नमूने की जांच केलिए दिल्ली सरकार के पशुपालन इकाई में भेजा गया था

देशभर में बर्ड फ्लू का खतरा है दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली के चिड़ियाघर में भी उल्लू में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. चिड़ियाघर में ब्राउन फिश उल्लू अपने पिंजरे में मरा हुआ मिला. उल्लू की मौत के बाद उसके नमूने की जांच केलिए दिल्ली सरकार के पशुपालन इकाई में भेजा गया था.

भोपाल के आईसीएआर- राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान में आरटी-पीसीआर पद्धति से इसकी जांच हुई जिसमें उसके एच5एन8 एवियन इनफ्लुएंजा से संक्रमित होने की पुष्टि की गयी. इसके बाद दिल्ली सरकार ने चिड़ियाघर में निगरानी और बढ़ा दी है. प्रबंधन की तरफ से हर संभव एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.

Also Read: जन्मदिन के दूसरे दिन लगा बसपा प्रमुख मायावती को बड़ा झटका, पूर्व विधायक और महापौर सहित कई दिग्गत नेता सपा में शामिल

पिंजरे में रखें पक्षियों को भी अलग- अलग कर दिया गया है. अगर किसी पक्षी में यह वायरस हो तो दूसरे पक्षियों तक ना फैले. स्वास्थ्य एवं व्यहार की लगातार निगरानी की जा रही है. चूना, विरकोन-एस, और सोडियम हाइफोक्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है. पक्षियों के पैरों को दिन में नियमित अंतराल पर पोटेशियम परमेगनेट से साफ किया जा रहा है.

Also Read:
वैक्सीन लगने के बाद इन चीजों से रहें दूर

चिड़ियाघर में जानवरों की खुराक पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्हें खाने के लिए मुर्गियों के लाने पर रोक लगा दी गई है. चिड़ियाघर में पहले से ही लोगों के आने पर रोक लगी है अब कर्मचारियों के आवागमन को भी नियंत्रित किया जा रहा है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें