हाजीपुर : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर 28 फरवरी को बैंकों की देशव्यापी हड़ताल होगी. इस अवसर पर जिले के सभी बैंकों में काम बंद रहेंगे. जिले के करीब दो हजार अधिकारी व कर्मी हड़ताल में शामिल होंगे. 27 फरवरी को काला बिल्ला लगा कर प्रतिरोध दिवस भी मनायेंगे. इस अवसर पर जिले की 190 बैंक शाखाओं में ताले लटकेंगे और 84 एटीएम भी बंद रहेंगी. क्लीयरिंग हाउस भी ठप रहेगा. केंद्र सरकार की नीतियों के विरुद्ध बैंकों की ओर से राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जायेगी.
नाेटबंदी के बाद बैंक कर्मियों से देर तक कार्य लेने और उचित मुआवजा नहीं देने, सेवानिवृत्तति के लाभ को आयकर मुक्त रखने सहित अन्य मुद्दों को लेकर हड़ताल की जायेगी. इस अवसर पर ट्रेड यूनियन नेता अमृत गिरि भी मौजूद रहेंगे. यह जानकारी बिहार प्रोविंसियल बैंक इंपलॉयज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुभाषचंद्र बोस एवं महासचिव विश्वनाथ सिंह ने दी है. उन्होंने बैंक ग्राहकों से 27 फरवरी तक बैंकिंग कार्य कर लेने की अपील की है.