जज्बा . सहरिया की महिलाओं ने मधुमक्खी पालन को चुना अपना रोजगार
Advertisement
शहद से बदल रही तकदीर
जज्बा . सहरिया की महिलाओं ने मधुमक्खी पालन को चुना अपना रोजगार सहदेई बुजुर्ग : अब ग्रामीण महिलाएं भी आत्मनिर्भर हो रही हैं, उनकी हाथों में भी जीविका के नये साधन आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है सहरिया पंचायत में. प्रखंड में जीविका की मेहनत रंग ला रही है. प्रखंड […]
सहदेई बुजुर्ग : अब ग्रामीण महिलाएं भी आत्मनिर्भर हो रही हैं, उनकी हाथों में भी जीविका के नये साधन आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है सहरिया पंचायत में. प्रखंड में जीविका की मेहनत रंग ला रही है. प्रखंड में तीन समूह चलाये जा रहे हैं. महरोही उर्फ सहरिया पंचायत में चल रहे समूह के सदस्यों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है. प्रशिक्षण के बाद महिलाओं ने मधुमक्खी पालन किया है.
इस संबंध में महिलाओं ने बताया कि प्रत्येक समूह से तीस से
चालीस महिलाओं का समूह बनाया गया है. जिसमें 20 हजार रूपया अनुदान के रूप में होगा जबकि 18 हजार रूपये महिलाओं को अपनी ओर से लगाना होगा. प्रत्येक महिला को मधुमक्खी की दस पेटी दी जायेगी. जिससे वह मधु संग्रहण करेगी. इन मधुमक्खियों से वर्ष में दो बार बीस किलो मधु का उत्पादन होगा. समूहों के पास ही मधु उत्पादन से लेकर उसके प्रोसेंसिग की पूरी जानकारी और मशीन उपलब्ध होगी. जिसे जीविका देगी.
मधु बेचने के लिए महिलाओं को बाहर नहीं जाना होगा. इसके लिए सरकार ने डाबर से समझौता किया है. कंपनी के कर्मी महिलाओं के पास आयेंगे और तैयार मधु को लेकर जायेंगे. जिससे बिक्री की भी समस्या नहीं है. प्रखंड के प्रोजेक्ट मैनेजर नवीन गौतम ने बताया कि गांव में रोजगार की कमी है. जिसे देखते हुए मधुपालन का प्रशिक्षण महिलाओं को दिया गया है. जो काफी आसान है. इस समय आम और लीची का मधु तैयार किया जायेगा. जिसके लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है.
समूह की आराधना कुमारी, ममता कुमारी, स्नेहा, सुशीला रानी आदि ने बताया कि उन लोगों ने पूरे लगन से इसे सीखा है. अब तो आर्थिक स्तर पर कुछ पाने का समय आ गया है. समूह की सभी सदस्याएं उत्साहित हैं.
सबसे बड़ी बात है कि उत्पाद को बेचने की समस्या नहीं है. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के स्थानीय शाखा प्रबंधक अमरेंद्र कुमार झा ने बताया कि जीविका के माध्यम से समूह को ऋण दिया गया है. समूह के विकास के लिए और 12 लाख रूपये का ऋण देने पर कार्रवाई चल रही है. पंचायत की मुखिया पिंकी देवी सरोज कुमारी और सुनैना देवी ने अपने पंचायत की महिलाओं के विकास के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि और भी महिलाओं को आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement