61 सौ किलो किरमिट और आठ किलो महुआ जावा बरामद
Advertisement
देशी शराब बनाने की पांच भट्ठियां ध्वस्त
61 सौ किलो किरमिट और आठ किलो महुआ जावा बरामद हाजीपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार की शाम राघोपुर दियारा क्षेत्र में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने देशी शराब बनाने के पांच भट्ठियों को ध्वस्त किया. उत्पाद पुलिस ने मौके पर बरामद 61 सौ किलो किरमिट जावा और आठ किलो महुआ जावा […]
हाजीपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार की शाम राघोपुर दियारा क्षेत्र में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने देशी शराब बनाने के पांच भट्ठियों को ध्वस्त किया. उत्पाद पुलिस ने मौके पर बरामद 61 सौ किलो किरमिट जावा और आठ किलो महुआ जावा को जला कर नष्ट कर दिया. इन भट्ठियों के पास से टीम ने 40 लीटर तैयार देशी शराब जब्त की. तैयार शराब को पॉलीथिन में पंचिंग करने के लिए रखी गयी पांच मशीनें भी टीम ने जब्त की है. जानकारी के अनुसार, उत्पाद अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी
कि तेरसिया और सुकुमारपुर दियारा क्षेत्र में अवैध रूप से देशी शराब तैयार की जा रही है. इसके बाद उत्पाद इंस्पेक्टर अजय शंकर सहाय के नेतृत्व में अवर निरीक्षक गुंजेश कुमार और सैप जवानों की एक टीम का गठन किया गया. टीम ने पहले सुकुमारपुर और फिर तेरसिया दियारा क्षेत्र में सघन जांच-पड़ताल और तलाशी अभियान चलाया. इसी क्रम में देशी शराब बनाने के पांच अवैध भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. हालांकि टीम के पहुंचने के पहले ही अवैध शराब बनाने के धंधे से जुड़े धंधेबाज नदी के रास्ते वहां से निकल भागे. इस कारण किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
सामग्री जलायी गयी
सोमवार को उत्पाद इंस्पेक्टर के नेतृत्व में तेरसिया और सुकुमारपुर दियारा क्षेत्र में छापेमारी की गयी. देशी शराब की पांच भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. भट्ठियों के समीप रखी गयी शराब बनाने की सामग्रियों को जला कर नष्ट कर दिया गया. 40 लीटर तैयार देशी शराब और पांच पंचिंग मशीनों को जब्त किया गया है.
अरविंद कुमार, उत्पाद अधीक्षक, वैशाली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement