हाजीपुर स्टेशन चौक स्थित एसके आवासीय होटल में हुई छापेमारी
देह व्यापार के लिए पटना से हाजीपुर आती थीं युवतियां
हिरासत में ली गयीं तीन कोलकाता की, जबकि दो छपरा की हैं रहनेवाली
हाजीपुर:बिहार के हाजीपुरमें एसपी के आदेश पर रविवार को पुलिस ने शहर के एक होटल में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए सात युवतियाें सहित पांच युवकों को धर दबोचा. इसमें एक भाई-बहन भी शामिल हैं. इसकी जांच कर पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया. अन्य चार युवक होटल में रंगेलियां मनाने के लिए पहुंचे हुए थे. इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी की और सभी को गिरफ्तार कर लिया.
हिरासत में ली गयीं युवतियों में तीन कोलकाता की रहने वाली हैं. तीनों पटना से यहां देह व्यापार के लिए कॉल करने पर पहुंचती हैं. पूछताछ के दौरान होटल संचालक की भी संलिप्तता उजागर हुई है. गिरफ्तार युवतियों ने इस बात का खुलासा किया है कि देह व्यापार के लिए पटना से यहां आती थीं. दो युवती छपरा की रहनेवाली है.
जानकारी के अनुसार एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि स्टेशन चौक स्थित एस के आवासीय होटल में देह व्यापार का धंधा किया जाता है. एसपी ने होटल की रेकी करवायी. इसके बाद सदर और नगर थाने की पुलिस की एक संयुक्त टीम बनायी गयी. टीम ने रविवार को अचानक होटल में छापेमारी की. होटल के सभी कमरों की तलाशी ली गयी. इसी दौरान रंगेलियां मनाते चार युवकों को संदिग्ध अवस्था में पाया और मौके पर गिरफ्तार कर लिया.
युवतियों से हो रही पूछताछ
शहर के एक होटल में छापेमारी की गयी. देह व्यापार में लिप्त युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है. होटल संचालक की संलिप्ता उजागर हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. राकेश कुमार एसपी, वैशाली