स्व शिवपूजन सिंह स्मृति कबड्डी टूर्नामेंट
Advertisement
दोनों वर्गों में विजेता बनी वैशाली की टीम
स्व शिवपूजन सिंह स्मृति कबड्डी टूर्नामेंट बिदुपुर : प्रखंड के बघमरुआ खेल मैदान पकौली में चार दिवसीय कबड्डी के नाइट मैच के फाइनल में पुरस्कार वितरण के बाद समापन सभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की जननी वैशाली गौतम […]
बिदुपुर : प्रखंड के बघमरुआ खेल मैदान पकौली में चार दिवसीय कबड्डी के नाइट मैच के फाइनल में पुरस्कार वितरण के बाद समापन सभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की जननी वैशाली गौतम बुद्ध की जन्मभूमि है. स्व शिवपूजन बाबू एक शिक्षक थे, बावजूद सदैव सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर आगे रहे. उनके नाम पर हुई यह कबड्डी प्रतियोगिता तारीफ के योग्य है. उन्होंने स्व शिवपूजन सिंह स्मृति कबड्डी टूर्नामेंट के आयोजक संयम फाउंडेशन वेलफेयर ट्रस्ट को बधाई दी और विजेता टीम को पुरस्कृत किया.
मैच की शुरुआत बालक टीम वैशाली कबड्डी संघ और संत जॉन्स एकेडमी के भिड़ंत से हुई, जिसमें संत जॉन्स 45-33 अंक से पराजित हुआ. दूसरा मैच बालिका टीम वैशाली जिला कबड्डी क्लब और गौतम बुद्धा के टीम के साथ हुआ. इसमें भी वैशाली क्लब ने 55-42 अंक से जीत हासिल की. रनर विनर के साथ बालक टीम के तीसरे नंबर पर रहीं दो टीमों स्थानीय टीम पकौली और गौतम बुद्धा स्पोर्ट्स क्लब को भी कप दिया गया. आयोजक मंडल ने मंत्री अवधेश कुमार सिंह और पूर्व उपसभापति बिहार विधान परिषद सलीम परवेज को बुके और चादर देकर सम्मानित किया. सम्मानित करने वालों में कमेटी के सचिव विश्वजीत कुमार सिंह, मुखिया अनुज कुमार सिंह, जिप सदस्य सुशीला देवी, संजय कुमार सिंह, अंजन कुमार सिंह समेत अन्य हैं. संचालन बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवादल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement