महुआ : विद्यालय से पढ़ाकर घर लौट रहे एक नियोजित शिक्षक को कुछ लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद उसकी शादी करा दी गयी. बाद में शिक्षक के भाई ने अपने भाई के अपहरण कर लिए जाने का आरोप लगाते हुए एक लिखित आवेदन पुलिस को दिया. घटना महुआ थाना क्षेत्र के खीराचक गांव निवासी जुगेश्वर सहनी के शिक्षक पुत्र संजय कुमार से हुई. शिक्षक संजय सोमवार को विद्यालय नवसृजित प्राथमिक विद्यालय तिसिऔता थाना क्षेत्र के खरबन से लौट रहा था,
तभी कुछ लोगों ने रास्ते से उसे पकड़ कर उठा ले गये और मारपीट करते हुए जबरन शादी करा दी. जब देर शाम तक शिक्षक घर नहीं लौटा तो उसके पिता ने एक लिखित आवेदन तिसिऔता थाने को देकर अपने पुत्र के अपहरण कर लेने का आरोप लगाते हुए इसी थाना क्षेत्र के उसरार गांव के चंदन कुमार सोनू कुमार समेत कई लोगों को आरोपित करते हुए पुलिस को आवेदन दिया. पुलिस को आवेदन की सूचना मिलते ही आरोपित ने लड़का-लड़की को साथ में लेकर थाने पर पंहुच गये.
जहां दोनों पक्षों की ओर से ग्रामीण भी पहुंचे. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष चरणजीत कुमार ने बताया कि क्या मामला है अभी पूरी तरह से उजागर नहीं हुआ है. पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है.