13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेस ने स्कूलों का किया निरीक्षण

गोरौल : ब्रिटेन की टेस इंडिया नामक संस्थान की दो सदस्यीय महिला अकादमिक दल प्रखंड में संस्थान की ओर से किये गये कार्यों की जानकारी लेने पहुंचा. टीम ने प्रखंड संसाधन केंद्र, गोरौल का दौरा किया. टीम की सदस्य क्लेयर और किम्बरले ने प्रखंड साधनसेवियों, संकुल समन्यवयकों, प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों से टेस इंडिया के कार्यों […]

गोरौल : ब्रिटेन की टेस इंडिया नामक संस्थान की दो सदस्यीय महिला अकादमिक दल प्रखंड में संस्थान की ओर से किये गये कार्यों की जानकारी लेने पहुंचा. टीम ने प्रखंड संसाधन केंद्र, गोरौल का दौरा किया.
टीम की सदस्य क्लेयर और किम्बरले ने प्रखंड साधनसेवियों, संकुल समन्यवयकों, प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों से टेस इंडिया के कार्यों की उपयोगिता के संबंध में जानकारी हासिल की और संस्थान की ओर से किये जा रह कार्यों का मूल्यांकन किया. टेस इंडिया के जिला साधनसेवी समूह के सदस्य सह प्रखंड साधनसेवी गोरौल के धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि टेस इंडिया मुख्यतः शिक्षकों के शिक्षण कौशल विकास के लिए कार्य करती है. प्रखंड में यह संस्थान शिक्षकों के विकास के लिए लगभग डेढ़ वर्षों से कार्य कर रही है. इसके लिए विभिन्न शैक्षिक सामग्री एवं बाल केंद्रित शिक्षण शास्त्र पर आधारित शैक्षिक गतिविधियों वाली प्रभावी और रोचक वर्ग कक्ष विनिमयन, नेतृत्व क्षमता एवं मॉनिटरिंग पर आधारित छोटे-छोटे वीडियो फिल्म है, जो आसानी से मोबाइल पर या टेस संस्थान की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं.
प्रखंड में प्रत्येक संकुल के दो-दो विद्यालयों का चयन कर उनके साथ कार्य किया जा रहा है. चर्चा के दौरान टीम को शिक्षकों ने बताया कि सीखने की योजना बना कर पाठ की प्रस्तुति काफी सहज और बेहतर हो रही है, साथ ही वर्ग कक्ष मजेदार और बाल केंद्रित बन रहा है. टीम के दौरे का मुख्य उद्देश्य अपने संस्थान टेस इंडिया के कार्यों का मूल्यांकन करना था. टीम गोरौल के शैक्षिक कार्यों से काफी प्रभावित और प्रसन्न दिखी.
टीम के सदस्यों ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि प्रखंड के सभी 120 विद्यालयों को वह सहयोग कर सके. टीम ने बीआरपी शशिभूषण चौधरी, अरविंद आर्य, कौशर परवेज खां आदि से भी बातचीत की और जानकारी ली. वहीं शिक्षकों में विपिन पांडेय, शोभा कुमारी, अंबर कुमार, राजकुमार शर्मा, रंजू कुमारी, वंदना कुमारी, रंजीत कुमार एवं प्राणेश कुमार भी उपस्थित थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें