गोरौल : एकल अभियान के तहत एकल विद्यालय आदमपुर द्वारा मेरा गांव स्वच्छ गांव जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान 30 गांवों में संचालित एकल विद्यालय के बच्चों एवं अभिभावकों सहित ग्रामीणों द्वारा प्रभातफेरी निकली गयी तथा सार्वजनिक स्थलों की सफाई की गयी. प्रभातफेरी में जहां है साफ -सफाई, वहीं है
अच्छी पढ़ाई सहित अन्य नारे लगते हुए आदमपुर, कटरमाला, घोजौल के अलावा विभिन्न गांवों का भ्रमण कर स्वच्छ रहने एवं स्वच्छ होने का संदेश दिया. नेतृत्व पंचायत समिति सदस्य चंदन पांडेय उर्फ राजाबाबू ने किया, जबकि कार्यक्रम में केंद्रीय अभियान टोली सदस्य विनोद भंडारी, कार्यालय प्रमुख हरेंद्र कुमार यादव, कलश पांडेय, पुष्पेंद्र कुमार, प्रणव कुमार हरपुरी, सोनू कुमार, रंजू कुमारी, जूही तान्या, ज्योति कुमारी, उत्सव राज, समेत अन्य शामिल थे.