हाजीपुर : नशाबंदी की सफलता के लिए 21 जनवरी को बनायी जानेवाली मानव शृंखला की सफलता के लिए जिले के हर कोने में जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. बच्चा से लेकर बुजुर्ग तक इसे सफल बनाने के लिए तत्पर हैं. हर प्रखंड, पंचायत और गांव में लोग बैठक, रैली, पदयात्रा कर रहे हैं.
Advertisement
मानव शृंखला बनाने की तैयारियां जोरों पर, हुए कई कार्यक्रम
हाजीपुर : नशाबंदी की सफलता के लिए 21 जनवरी को बनायी जानेवाली मानव शृंखला की सफलता के लिए जिले के हर कोने में जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. बच्चा से लेकर बुजुर्ग तक इसे सफल बनाने के लिए तत्पर हैं. हर प्रखंड, पंचायत और गांव में लोग बैठक, रैली, पदयात्रा कर रहे हैं. महुआ […]
महुआ संवाददाता के अनुसार : मानव शृंखला की सफलता को लेकर मुखिया ने पंचायत भवन पर बैठक आयोजित कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया. क्षेत्र के जलालपुर गंगटी पंचायत के मुखिया बैद्यनाथ चंद्रवंशी द्वारा पंचायत भवन परिसर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गयी शराबबंदी से घरों में खुशहाली आ गयी है. शराबबंदी की सफलता को लेकर 21 जनवरी को आयोजित की गयी मानव शृंखला की तारीफ करते हुए वक्ताओं ने इसे यादगार बनाने का संकल्प भी लिया.
मुखिया बैधनाथ चंद्रवंशी की अध्यक्षता तथा पंचायत समिति सदस्य अशोक सहनी के संचालन में आयोजित बैठक में सीओ रामसकल राम, उपमुखिया पिंकी कुमारी यादव, सरपंच सुमन कुमार, अनिल कुमार, गंगा राय, राजेंद्र राम आदि शामिल थे. दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर चंद्रभान उर्फ डगरु पंचायत में स्थित संत कबीर उच्च विद्यालय निलकंठपुर के बच्चों द्वारा विद्यालय परिसर से प्रभात रैली निकाल क्षेत्र के कई गांव का भ्रमण कर मद्य निषेध दिवस के मौके पर शनिवार को आयोजित मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया गया.
पटेढ़ी बेलसर संवाददाता के अनुसार,: मद्य निषेध मानव शृंखला में लोगों की बड़ी भागीदारी ही नशाबंदी को सफल बनायेगी. इस महाअभियान में पटेढ़ी बेलसर के आमलोगों में काफी उत्साह है. शिक्षक, छात्र, अभिभावक के साथ सरकारी कर्मी, पंचायत प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जीविका दीदी, प्रेरक तथा आशा ने जो शराबबंदी से होने वाले लाभ का जागरूकता फैला रहे हैं. वह 21 जनवरी को मानव शृंखला के रूप में प्रदर्शित होगा. ये बातें वरीय शिक्षक श्याम प्रसाद ने बीआरसी परिसर से निकाली गयी मोटरसाइकिल रैली को रवाना करने के पूर्व हरी झंडी दिखाते हुए कही. प्रखंड क्षेत्र के सभी शिक्षकों ने इस बाइक रैली में हिस्सा लिया.
चेहराकलां संवाददाता के अनुसार : प्रखंड क्षेत्र विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों द्वारा बिहार सरकार की मद्य निषेध दिवस के अवसर पर आगामी 21 जनवरी को प्रस्तावित मानव शृंखला कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रभातफेरी निकाल कर लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जागरूक किया गया. स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान सुमेरगंज, उज्ज्वल कोचिंग सह पब्लिक स्कूल कटहारा चौक, एकल विद्यालय रुसुलपुर फतह, करहटिया बुजुर्ग, चेहराकलां सहित अन्य विद्यालयों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी में हिंद सेना के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद झा, रंजीत झा, मनोज कुमार दिवाकर, विनोद कुमार सिंह, बचनदेव कुमार भास्कर, मिथिलेश कुमार, नीरज कुमार के अलावे विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी शिक्षक व अभिभावक भी शामिल हुए.
देसरी/सहदेई बुजुर्ग संवाददाता के अनुसार : नशामुक्त बिहार, नशामुक्त समाज और शराबबंदी के समर्थन में 21 जनवरी को मानव शृंखला को सफल बनाने को लेकर सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के किसान भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधि, राजनितिक दलों के नेता, प्रखंड के पदाधिकारी, कर्मचारियों की एक बैठक हुई. बैठक के दौरान बीडीओ ने सभी जनप्रतिनिधियों को अपनी पंचायत से अधिक से अधिक संख्या में लोगों के साथ मानव शृंखला में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की. हाजीपुर-महनार स्टेट हाइवे 93 पर नयागांव पश्चिमी, नयागांव पूर्वी, सुलतानपुर, मुरौवतपुर, चकफैज और हाजीपुर-जंदाहा के एनएच 103 पर मजरोहि उर्फ सहरिया, सहदेई बुजुर्ग, चकजमाल, बाजितपुर चकस्तुरी, पोहियार और सलहा पंचायत के लोग मानव शृंखला में शामिल होंगे. बैठक में उपस्थित युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष रविन राय, मुखिया रामप्रसाद राय, मुखिया सुभाष सिंह, मुखिया सर्वेश सिंह, मुखिया वीरेंद्र कुशवाहा, मुखिया अनंत कुमार, पैक्स अध्यक्ष हरेंद्र राय, समिति सदस्य रामकुमार राय, अरुण सिंह, युवा जदयू के अध्यक्ष राजकिशोर सिंह, अजित कुशवाहा ने मानव शृंखला कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे और अधिक संख्या में पंचायत के लोगों के साथ उपस्थित होने की बात कही. दूसरी ओर देसरी प्रखंड क्षेत्र में राजद नेता प्रवीण राय, प्रमुख रामजनम राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष हरिहर पासवान, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष विजय राय, समिति सदस्य मुरली प्रसाद मुकेश ने जनसंपर्क चला कर लोगों से मानव शृंखला कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की. भगवानपुर संवाददाता के अनुसार, प्रखंड के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के शिक्षकों द्वारा मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली का आयोजन मध्य विद्यालय सराय के परिसर से शुरू किया गया. जिसको प्रखंड विकास पदाधिकारी नरेंद्र प्रसाद एवं थानाध्यक्ष सराय शाहनवाज खां ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली का नेतृत्व प्रखंड के बीआरपी एवं सीआरसी के द्वारा किया गया. लगभग पांच सौ मोटरसाइकल का काफिला सराय सुरज चौक से अकबर मलाही, मटियारा टोका, सहोरी, माधोपुर, शम्भुपुर कोआरी, अस्करनपुर, बोअरीया, असोई, मुर्गीया चौक, रहसा, करहरी, हुसेना घाट, साधोपुर जीवन, भगवानपुर, वारीसपुर, गोढीया, बराहरूप, इमादपुर चौक होती हुई बीआरसी भवन बिठौली के परिसर में पहुंच कर रैली सभा में तब्दील हो गयी. प्रखंड के जहांगीरपुर पटेढा पंचायत स्थित ग्राम कचहरी के परिसर में सरपंच रीता देवी की अध्यक्षता में मानव शृंखला को सफल बनाए जाने को लेकर पंचों एवं सरपंचों के साथ एक बैठक हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement