13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विलंब से चलीं ट्रेनें शीतलहर. एक्सप्रेस ट्रेनें भी चल रहीं लेट

हाजीपुर : जिले व आसपास समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहरी का कहर जारी है. शाम से ही ओस की छाया दिखने लगी है, जो दूसरे दिन सुबह तक रहती है. ठंड के कारण सड़क और रेल यातायात सबसे ज्यादा प्रभावित है. पहाड़ो में बर्फबारी के कारण पूरे उत्तर भारत का तापमान दिन-प्रतिदिन गिर रहा […]

हाजीपुर : जिले व आसपास समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहरी का कहर जारी है. शाम से ही ओस की छाया दिखने लगी है, जो दूसरे दिन सुबह तक रहती है. ठंड के कारण सड़क और रेल यातायात सबसे ज्यादा प्रभावित है. पहाड़ो में बर्फबारी के कारण पूरे उत्तर भारत का तापमान दिन-प्रतिदिन गिर रहा है. ठंड की वजह से सभी ट्रेनें काफी विलंब से चल रही हैं. लेट लिंक के कारण लंबी दूरी की सभी ट्रेनें प्रभावित हैं. ठंड और ट्रेनों की लेट-लतीफी के कारण देर शाम से पूरे स्टेशन परिसर में यात्री दुबके नजर आते हैं, उन्हें इसी हाल में ट्रेनों के इंतजार कर रात गुजारनी पड़ रही है.

गुरुवार के दिन लोगों को ठंड से भले ही राहत नहीं मिली, लेकिन दोपहर की धूप से उन्हें थोड़ी गरमी का एहसास कराया. जिले का ‘न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस’ दर्ज किया गया. वहीं ठंडी हवा के कारण दोपहर का तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी और 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी. हवा की रफ्तार 8 किलोमीटर प्रति घंटे और 61 प्रतिशत आद्रता रही. बीते दिनों रेल मंडल ने कई ट्रेनों का परिचालन कोहरे और लेट लिंक के कारण रद्द की गयी है.
स्टेशन पर दिये सूचना पट के अनुसार गाड़ी संख्या 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी सुपर फास्ट 14 घंटे लेट थी. वहीं गाड़ी संख्या 14523 मुजफ्फरपुर-अंबाला एक्सप्रेस और 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस 8-8 घंटे लेट चल रही थी. इसके अलावा चार-पांच ऐसी ट्रेनें थी जो कोहरे की वजह से तीन से चार घंटे लेट चल रही थी. ट्रेनों की लेट-लतीफी का यह हाल तब है, जब पूर्व मध्य रेल द्वारा पचासों ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. इन ट्रेनों में कई सुपर फास्ट ट्रेनें है तो कई पैसेंजर ट्रेनें भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें