पटेढ़ी बेलसर : खेल आपसी भाईचारा को बढ़ाता है. हार से मायूस नहीं होना चाहिए. ये बातें युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल ने ग्रामोदय उच्च विद्यालय फतहपुर-अफजलपुर के खेल मैदान में आयोजित एबीएफ प्रीमियम लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के विजेता हाजीपुर टीम को शील्ड प्रदान करते हुए कहीं.
फाइनल मुकाबला पीरापुर बनाम सुनील 11 के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हाजीपुर की टीम ने 20 ओवरों में नौ विकेटों के नुकसान पर 183 रन बनाये. हाजीपुर की सुशांत ने 50 रन बनाये.जवाब में पीरापुर काफी मशक्कत के बाद सिर्फ 121 रन ही बना सकी.