महनार : प्रधानमंत्री ने पचास दिन मांगे थे और हालात न सुधरने पर चौराहे पर सजा देने की बात कही थी. आज देश की स्थिति बहुत दयनीय है. अब मोदी खुद बतायें कि उन्हें किस चौराहे पर उन्हें सजा दी जाय. यह बात राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने महनार प्रखंड के पानापुर मक्कनपुर में रामशरण राय कॉलेज के प्रांगण में आयोजित सभा में कही. वह कॉलेज के संस्थापक रामशरण राय की 31वीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जीडीपी तीन प्रतिशत गिर गयी है. उन्होंने कहा देश आज दस साल पीछे चला गया.
इसके लिये केवल प्रधानमंत्री मोदी जिम्मेवार हैं. नोटबंदी के कारण सौ से अधिक लोग दवा और रुपये के अभाव में मर गये. इन सब को मुआवजा मिलना चाहिए. श्री यादव ने बिहार सरकार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हर घर में शौचालय, पक्की नाली, गली का निर्माण और हर घर नल का जल और बिजली पहुंचाने को लेकर बिहार सरकार तेजी से कार्य कर रही है. नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह स्वयं इन सब कार्यों पर नजर रखे हुए हैं और पूरे बिहार में घूम-घूम कर इन कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने गांवों में चरवाहा विद्यालय की स्थापना की थी, लेकिन लोगों ने उसका मजाक उड़ाया था.
उन्होंने कहा कि यह सब करने के पीछे उद्देश्य था कि लोग शिक्षा के प्रति जागरूक हों. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कला संस्कृति और युवा मामलों के मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा लालू यादव की सामाजिक न्याय की विचारधारा के कारण ही दलित, पिछड़ा अल्पसंख्यकों को सत्ता में भागीदारी मिली है.