22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी के फैसले से स्थिति दयनीय : लालू

महनार : प्रधानमंत्री ने पचास दिन मांगे थे और हालात न सुधरने पर चौराहे पर सजा देने की बात कही थी. आज देश की स्थिति बहुत दयनीय है. अब मोदी खुद बतायें कि उन्हें किस चौराहे पर उन्हें सजा दी जाय. यह बात राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव […]

महनार : प्रधानमंत्री ने पचास दिन मांगे थे और हालात न सुधरने पर चौराहे पर सजा देने की बात कही थी. आज देश की स्थिति बहुत दयनीय है. अब मोदी खुद बतायें कि उन्हें किस चौराहे पर उन्हें सजा दी जाय. यह बात राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने महनार प्रखंड के पानापुर मक्कनपुर में रामशरण राय कॉलेज के प्रांगण में आयोजित सभा में कही. वह कॉलेज के संस्थापक रामशरण राय की 31वीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जीडीपी तीन प्रतिशत गिर गयी है. उन्होंने कहा देश आज दस साल पीछे चला गया.

इसके लिये केवल प्रधानमंत्री मोदी जिम्मेवार हैं. नोटबंदी के कारण सौ से अधिक लोग दवा और रुपये के अभाव में मर गये. इन सब को मुआवजा मिलना चाहिए. श्री यादव ने बिहार सरकार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हर घर में शौचालय, पक्की नाली, गली का निर्माण और हर घर नल का जल और बिजली पहुंचाने को लेकर बिहार सरकार तेजी से कार्य कर रही है. नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह स्वयं इन सब कार्यों पर नजर रखे हुए हैं और पूरे बिहार में घूम-घूम कर इन कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने गांवों में चरवाहा विद्यालय की स्थापना की थी, लेकिन लोगों ने उसका मजाक उड़ाया था.

उन्होंने कहा कि यह सब करने के पीछे उद्देश्य था कि लोग शिक्षा के प्रति जागरूक हों. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कला संस्कृति और युवा मामलों के मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा लालू यादव की सामाजिक न्याय की विचारधारा के कारण ही दलित, पिछड़ा अल्पसंख्यकों को सत्ता में भागीदारी मिली है.

सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि पैक्सों में सब की भागीदारी हो इसके लिये ऑनलाइन सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने घोषणा की कि दूध कलेक्शन सेंटर की तरह पूरे राज्य में सब्जी कलेक्शन सेंटर खोला जायेगा. जहां से किसान अच्छी कीमत पर अपने उत्पादन बेचेगा. इसके लिए सब्जी फेडरेशन की स्थापना का प्रयास किया जा रहा है. आयोजित सभा की अध्यक्षता शिव दयाल राय ने और संचालन अशरफ इमाम ने किया. सभी आगत अतिथियों को फूल माला देकर कॉलेज के प्राचार्य संजय कुमार राय और पूर्व प्राचार्य रामलोलिन राय ने स्वागत किया. विधान पार्षद सुबोध राय,
विधायक उमेश सिंह कुशवाहा, प्रेमा चौधरी, पूर्व विधायक ओमप्रकाश पासवान, पूर्व विधान पार्षद विष्णुदेव राय, वरिष्ठ नेता पुलिस राय, राजद के जिला अध्यक्ष पंछी लाल राय, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के तारिक शऐब, प्रखंड अध्यक्ष अभय कुमार राय, उपेंद्र कुमार राय, मदन राय, केदार प्रसाद यादव, मंजू सिंह आदि के साथ राजद जदयू के महनार और जंदाहा के नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया.
प्रतिमा का अनावरण करते लालू यादव.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें