गंडक पुल पर वाहन लुटेरों ने दो युवकों को मारी गोली
Advertisement
10 अगस्त को अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के बाद प्रशासन सजग
गंडक पुल पर वाहन लुटेरों ने दो युवकों को मारी गोली हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-सोनपुर पुरानी गंडक पुल के पास बाइक लूटने में असफल होने पर लुटेरों ने बाइक सवार पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. गोली लगने से बाइक पर सवार दो युवक जख्मी हो गये. दोनों को इलाज के लिए सदर […]
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-सोनपुर पुरानी गंडक पुल के पास बाइक लूटने में असफल होने पर लुटेरों ने बाइक सवार पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. गोली लगने से बाइक पर सवार दो युवक जख्मी हो गये. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती किया गया, जहां डाॅक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया. घायलों में महुआ थाना क्षेत्र के समसपुरा गांव निवासी अजय कुमार गुप्ता और बिदुपुर थाना क्षेत्र के जुड़ावनपुर गांव निवासी सत्येंद्र राय शामिल हैं. अजय शहर के मड़ई चौक पर स्थित एक जिम सेंटर का प्रशिक्षक
गंडक पुल पर वाहन लुटेरों…
है. वह सोनपुर स्टेशन पर अपने दोस्त सत्येंद्र को ट्रेन पर चढ़ाने जा रहा था. दूसरा साथी पिंटू राय बाइक चला रहा था. तीनों एक ही बाइक पर सवार थे. सत्येंद्र हरियाणा के करनाल में काम करता है. उसे सोनपुर स्टेशन पर सरयु-यमुना ट्रेन पकड़नी थी. तीनों मड़ई रोड से सोनपुर के लिए रात 12:15 बजे निकले. जैसे ही बाइक हाजीपुर-सोनपुर पुरानी गंडक पुल के समीप पहुंची कि वहां पहले से घात लगा कर बैठे चार लुटेरों ने उनकी बाइक रोकने का प्रयास किया तो पिंटू बाइक तेजी से भगाने लगा. यह देख लुटेरों ने गोली चला दी. गोली अजय के बांह और सत्येंद्र के हाथ में लगी. पिंटू बाइक को भगाते हुए पुल पार कर गया और दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गया. नगर थाने की पुलिस रात में ही सदर अस्पताल पहुंची. नगर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि वाहन लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया है. चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
हाजीपुर-सोनपुर पुरानी गंडक पुल के समीप
हुई घटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement